Flipkart से जुडी 10 रोचक बातें (Interesting Facts) जो शायद आपको नही पता होंगे।


Flipkart से जुडी 10 रोचक बातें (Interesting Facts) जो आप शायद ही जानते होंगे।

Flipkart से जुडी 10 रोचक बातें (Interesting Facts) जो शायद आपको नही पता होंगे। Unknown facts about Flipkart company in Hindi.

हेलो, दोस्तो! HindiStudy.in के ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज मैं आपको भारत की सबसे प्रसिद्ध ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी Flipkart के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहा हु, जो शायद आपको नहीं पता होगी। जैसा कि हम जानते हैं। Flipkart भारत की सबसे प्रसिद्ध और सब से उपयोगी ऑनलाइन इ-कॉमर्स वेबसाइट बन चुका है।  क्या आप जानते हैं Flipkart कंपनी को किसने स्टार्ट किया था तथा इसके बनाने वाले कौन-कौन लोग हैं। कई ऐसी बातें जो आप Flipkart के बारे में शायद आपने कभी जानने की कोशिश नहीं किये होंगे। आज मैं आपको यहां पर वो सारी बातें बताऊंगा।

तो चलिए पढ़ना शुरु करते हैं Flipkart से जुड़ी कुछ रोचक बातें (Interesting Facts) ।

some facts about flipkart flipkart facts and figures the hindu speaks on scientific facts flipkart sachin bansal car sachin bansal car collection sachin bansal house sachin bansal house in bangalore in hindi

    1. फ्लिपकार्ड एक इ-कॉमर्स कंपनी है जिसे सन् 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल द्वारा स्थापित किया गया था।

    2. इस कंपनी को सिंगापुर में रजिस्टर कराया गया था। लेकिन अब इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है। जो भारत के कर्नाटक नामक राज्य में स्थित है।

    3. सन् 2015 के अनुसार Flipkart का सालाना आय 10,245 करोड़ रुपया है।

    4. Flipkart के संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल दोनों ही IIT (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी), दिल्ली  के छात्र रह चुकें हैं।

    5. सचिन बंसल और बिन्नी बंसल पहले amazon.com कंपनी के लिए काम करते थे।  लेकिन अपनी खुद की कंपनी बनाने के लिए उन्होंने amazon कंपनी को छोड़ दिया और अक्टूबर सन 2007 में Flipkart Online Services Pvt. Ltd नाम से कंपनी रजिस्टर करवाया।

    6. फ्लिपकार्ट द्वारा बेचा गया पहला सामान एक किताब था। जिसका नाम था "लीविंग माइक्रोसॉफ्ट टू चेंज द वर्ल्ड"। यह किताब एक हैदराबाद के कस्टमर के लिए था।

    7. Flipkart कंपनी में इस समय 33,000 से भी ज्यादा लोग काम करते हैं।

    8. 6 अक्टूबर, 2014 में Flipkart कंपनी ने 1 दिन में एक अरब प्रोडक्ट्स की बिक्री की। इससे Flipkart की वेबसाइट की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी थी। उस दिन को Flipkart का 'बिग बिलियन डे' कहा जाता है।

    9. Flipkart ने अब अपना खुद का टैबलेट, USB, लैपटॉप बैग और अन्य प्रोडक्ट्स DigFlip नाम से लांच किया है।

    10. कंपनी कई बार बड़े-बड़े अवार्ड जीत चूका है। और ये भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल बन चूका है।

      आपको ये Flipkart से जुड़ी रोचक जानकारिया (interesting facts) कैसी लगी?

      मैं खुद फ्लिपकार्ट से कई सामान ऑनलाइन आर्डर कर मंगा चूका हु और उसके अच्छी सर्विस से सहमत हु। आपको ये लेख कैसा लगा ये बताने के लिए निचे कमेंट बॉक्स में लिखे और इस पेज को अपने परिवार और दोस्तों को शेयर करना न भूले। धन्यवाद!

      No comments:

      Hindi Study वेबसाइट पर आपका स्वागत है. कृपया! कमेंट बॉक्स में गलत शब्दों का उपयोग ना करें. सिर्फ ऊपर पोस्ट से संबंधित प्रश्न या फिर सुझाव को लिखें. धन्यवाद!

      Powered by Blogger.