फ्री में मोबाइल फ़ोन के जरिये अपना वेबसाइट बनाये।
फ्री में मोबाइल फ़ोन के जरिये अपना वेबसाइट बनाना सीखें। (Learn to Make Your Own Website on Your Mobile Phone in Hindi)

नमस्कार, दोस्तों! hindistudy.in वेबसाइट पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको मोबाइल फ़ोन पर खुद का वेबसाइट बनाना बताऊंगा। जैसा की हम सभी जानते है आज के युग में मोबाइल फ़ोन हर किसी के पास अवश्य होता है। और अगर मोबाइल फ़ोन हो तो उसमे इन्टरनेट आप अवश्य उपयोग करते होंगे। ये जो वेबसाइट बनाने का तरीका बताने जा रहा हु वो बिलकुल फ्री है और इसमें आपको लैपटॉप की जरूरत भी नही पड़ेगी।
इसे भी पढ़े: ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाता है?
फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए जरूरत की चीज़े। (Requirement for making free website on mobile)
आपको फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए एक एंड्राइड फ़ोन और 2G या 3G सिम किसी भी नेटवर्क का चाहिए। आपके मोबाइल में ओपेरा मिनी वेब ब्राउज़र इन्सटाल्ड होना चाहिए।
जरूर पढ़े: ब्लॉग कैसे बनाया जाता है?
फ्री वेबसाइट बनाने की विधि (Methods to make free website in Hindi)
1. सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करना होगा।
2. आप ईमेल, पासवर्ड और साइट नाम डाल कर या फेसबुक के जरिये रजिस्टर या Signup कर सकते है।
CLICK HERE TO REGISTER
2. आप ईमेल, पासवर्ड और साइट नाम डाल कर या फेसबुक के जरिये रजिस्टर या Signup कर सकते है।

3. रजिस्टर करने बाद आपको अपने ईमेल पे जा कर अपना फ्री वेबसाइट बनाने का वेरिफिकेशन ईमेल को कन्फर्म करना होगा।
4. लिंक को ईमेल द्वारा वेरीफाई करने के बाद आपको xtgem.com पर जा कर लॉगिन करके अपना वेबसाइट के लिए बना बनाया डिजाईन को सेलेक्ट करना होगा।
5. डिजाईन सेलेक्ट करने के बाद आप उसपर पेज बना सकते है। उन पेजेज पे आप फोटोज, टेक्स्ट या अन्य फाइल भी अपलोड कर सकते है।
6 . यह फ्री सर्विस XTGEM द्वारा सिर्फ मोबाइल के लिए वेबसाइट बनाने के लिए है।
आपको ये फ्री वेबसाइट बनाने की ट्रिक कैसी लगी?
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को शेयर करें। नए कंप्यूटर और इन्टरनेट जुड़ी से जानकारी पढ़ने के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहे। आप मुझे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं । यह पोस्ट आपको कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। धन्यवाद!
यहाँ पढ़े:
यहाँ पढ़े:
- ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक कैसे लाये? (Increase traffic on your blog)
- ऑनलाइन पैसा(Online Money) कैसे कमाए(Earn)?
- ब्लॉग कैसे बनाया जाता है?
- ब्लॉग से पैसा कैसे कमाते हैं (Earn money with blog)
- अपनी वेबसाइट को गूगल पर कैसे लाये?
- व्हाट्सएप को ऑनलाइन स्टोरेज के रूप में उपयोग कैसे करे?
- ब्लैक हैट हैकर (Black Hat Hacker) क्या है?
- ऑनलाइन बिज़नेस होने के क्या फायदे हैं?
- वेब होस्टिंग क्या है? इस पर वेबसाइट कैसे काम करता है?
- गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) क्या है? इससे पैसे कैसे कमाते है?
- ज्यादा ट्रैफिक के लिए SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे?
- वेब डिजाइनिंग क्या है?
- इंटरनेट कैसे काम करता है?
- अपने Facebook अकाउंट को हैकिंग से कैसे बचाए?
- Web Designer बनने के लिए क्या करे?
- Adf.ly पर हर महीने ₹5,000-₹10,000 रुपये कैसे कमाए?
- Facebook से हो सकती है, आपको ये Problems!
- फ्री में मोबाइल फ़ोन के जरिये अपना वेबसाइट बनाये।
- अपनी वेबसाइट को गूगल पर कैसे लाये?
- 404 Error (Broken Link) क्या है?
- Backlinks क्या है?
- On Page SEO और Off Page SEO क्या है?
- ज्यादा ट्रैफिक के लिए SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे?
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) क्या होता है?
- YouTube Videos Ka Views Kaise Badhaye?
- YouTube चैनल से पैसा कैसे कमाते हैं?
- WordPress क्या है? (पूरी जानकारी)
वेरी नाइस बहुत आसान और अच्छा तरीका है बताने के लिए धन्यवाद
ReplyDeleteWebsite pe visit ke liye dhanyawad.
ReplyDelete