अपने Facebook अकाउंट को हैकिंग से कैसे बचाए?

अपना फेसबुक अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाया जाता हैं?

अपना फेसबुक अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाया जाता हैं? Facebook account ko hack hone se kaise bachaye. Facebook account mein security kaise badhayi jaati hai. facebook ki id kaise hack kare facebook ka password jane ke tarike facebook account delete kaise kare facebook id block software facebook se number kaise nikale facebook id block open kisi ki facebook id block karne ka tarika facebook se apna number kaise hataye

आज के समय में अगर देखा जाए तो हैकिंग काफी आम बात हो गयी हैं। लेकिन शायद आप नही जानते होंगे कि अगर आपका अकाउंट हैक होता है, तो उसके जिम्मेदार आप खुद हैं। क्यों कि आपकी लापरवाही के कारण ही आपका फेसबुक अकाउंट हैक होता हैं।

आज मैं आपको इस वेबसाइट पर कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहा हूं। जिसकी मदद से आप अपना Facebook अकाउंट हैक होने से बचा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जो हमें अपने Facebook अकाउंट पर ध्यान देनी चाहिए।

यहाँ पढ़े: Adf.ly पर हर महीने ₹5,000-₹10,000 रुपये कैसे कमाए?

फेसबुक अकाउंट को हैकिंग से बचने की टिप्स

अपना फेसबुक अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाया जाता हैं? Facebook account ko hack hone se kaise bachaye. Facebook account mein security kaise badhayi jaati hai. facebook ki id kaise hack kare facebook ka password jane ke tarike facebook account delete kaise kare facebook id block software facebook se number kaise nikale facebook id block open kisi ki facebook id block karne ka tarika facebook se apna number kaise hataye
  • आप अपने Facebook अकाउंट के फ्रेंड लिस्ट में किसी भी अनजान व्यक्ति को Add ना करें या फिर अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको Friend Request भेजता है। तो कृपया आप उसके Friend Request को स्वीकार ना करें।
  • कभी भी अपना मोबाइल नंबर, ईमेल ID और जन्मदिन की तारीख की प्राइवेसी पब्लिक शेयरिंग में ना रखें अर्थात प्राइवेसी में जाकर इन सभी जानकारियों को सिर्फ अपने दोस्तों (only friends) के साथ या फिर सिर्फ अपने (only me) उपयोग के लिए सेट कर दीजिए।
  • महीने में कम से कम एक बार अपना पासवर्ड अवश्य बदले।
  • अपने Facebook की सिक्योरिटी और अधिक बढ़ाने के लिए फेसबुक पर अपने परिवार के लोगों को या फिर सबसे ज्यादा भरोसेमंद दोस्तों को people verification security पर add कर दें। यह सेटिंग तब काम आएगी जब अगर आपका Facebook अकाउंट किसी हैकर द्वारा हैक कर लिया जाता है तो उसे रिकवर अथार्त पासवर्ड को रिसेट करने में मदद मिलेगी।
  • अगर आप इन सभी बातों का ध्यान देते हैं तो आपका फेसबुक अकाउंट हैकरो से सुरक्षित रहेगा।

आपको यह फेसबुक से जुड़ी जानकारी कैसी लगी?

अगर आप Facebook से जुडी और अधिक जानकारी चाहते हैं। तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखिए और हमें बताइए। हम आपके लिए ऐसे ही उपयोगी जानकारियां अक्सर इस वेबसाइट पर डालते रहते हैं।

Hindi Study वेबसाइट पर आपका स्वागत है. कृपया! कमेंट बॉक्स में गलत शब्दों का उपयोग ना करें. सिर्फ ऊपर पोस्ट से संबंधित प्रश्न या फिर सुझाव को लिखें. धन्यवाद!

EmoticonEmoticon