
ज्यादा ट्रैफिक के लिए SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे? (How to write SEO friendly blog post?)
अगर आपका खुद का वेबसाइट या फिर ब्लॉग है। तो आप अक्सर इंटरनेट पर SEO (Search Engine Optimization) के बारे में सर्च करते ही होंगे। अक्सर दिमाग में एक सवाल आता है कि SEO क्या है? और कैसे काम करता है।चुकि SEO क्या होता है? मैं पहले ही इस वेबसाइट पर बता चुका हूं। आज मैं इस पोस्ट में बताऊंगा की SEO को कैसे हैंडल किया जाता है।
अगर आप एक ब्लॉगर हैं या फिर आप किसी ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते हैं। तो आपको आज के समय में SEO का अच्छा नॉलेज होना बहुत जरूरी है।
अवश्य पढ़े: इंटरनेट कैसे काम करता है?
Tips and tricks to write SEO friendly blog post in Hindi
टॉपिक का चयन करने से पहले इन बातो का ध्यान अवश्य रखे।
सबसे पहले सवाल आता है कि आप किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने जा रहे हैं। आप जब भी किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखने जाईये। उसके पहले उस टॉपिक के बारे में इंटरनेट पर अच्छे से सर्च कर ले ताकि आपको ये पता चल सके कि उस टॉपिक पर टॉप टेन अन्य वेबसाइट पर किस तरीके से आर्टिकल लिखे गए हैं।अब उन टॉप टेन आर्टिकल को अच्छे से पढ़कर तथा उस आर्टिकल में जगह-जगह हेडिंग को अच्छे से देखते हुए, पंक्तियों के एक दूसरे से कितना अंतराल है। इन सब चीजों के विशेष रूप से देख ले। ऐसे करने से आपको यह पता चल जाएगा की सर्च इंजन किस तरह के आर्टिकल को टॉप रिजल्ट पर रखता है।
अवश्य पढ़े: वेब डिजाइनिंग क्या है?

कीवर्ड का चयन सोच समझ कर करे।
दूसरी बात आती है कि आप जब भी किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखने जा रहे तो कहीं से भी यानि किसी अन्य वेबसाइट से कॉपी मत करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल होगी। क्योंकि सर्च इंजन के अल्गोरिथम इतने एडवांस बन चुके हैं कि वह आपके आर्टिकल को तुरंत ही कॉपीराइट कंटेंट नियम से अनुसार पहचान कर लेगी और आपके ब्लॉग की रैंकिंग को सर्च रिजल्ट पर काफी पीछे धकेल देगी।
जरूर पढ़े: ब्लॉग कैसे बनाया जाता है?
कीवर्ड का इस्तेमाल पोस्ट में सही जगह करे।
तीसरी बात आती है कि आप जिन-जिन टॉपिक पर विशेष ध्यान देना चाहते हैं अर्थात उन टॉपिक को सर्च रिजल्ट मैं फोकस करना चाहते हैं टॉपिक (कीवर्ड) को हेडिंग और पंक्ति में जरूर शामिल करे। यह करना काफी जरूरी है और उस टॉपिक (कीवर्ड) को आर्टिकल में लगभग 5% उपयोग करना आवश्यक है। ऐसा करने से सर्च इंजन को यह लगेगा की आपने जो आर्टिकल लिखा है वह आर्टिकल उसी टॉपिक पर बनाया गया है।
आर्टिकल या पोस्ट का permalink में कीवर्ड को जरूर सामिल करे।
अपना आर्टिकल लिख लेने के बाद उस आर्टिकल के permalink को बहुत ही ध्यान से बनाएं तथा अपने टॉपिक और कीवर्ड को उस लिंक में जरूर शामिल करें। डिस्क्रिप्शन का इस्तेमाल जरूर करे क्योकि या आर्टिकल की छोटे वाक्य में सर्च इंजन के सामने एक प्रस्तुति होती है। उसका उपयोग अवश्य करें क्योंकि इसका इस्तेमाल करने से सर्च इंजन आपके आर्टिकल को और आसानी से समझ सकेगा और जल्द से जल्द सर्च रिजल्ट पर लाने की कोशिश करेगा।
कृपया ध्यान दे।
अगर आप इन सब बातों का ध्यान देते हैं तो आपका आर्टिकल हमेशा SEO Friendly रहेगा। अगर आपको SEO से जुड़ी और भी जानकारी चाहिए तो कृपया कमेंट बॉक्स में अपने questions लिखें।
2 comments
bahut accha likha hai aapne
Thansk! Yashdeep.
Hindi Study वेबसाइट पर आपका स्वागत है. कृपया! कमेंट बॉक्स में गलत शब्दों का उपयोग ना करें. सिर्फ ऊपर पोस्ट से संबंधित प्रश्न या फिर सुझाव को लिखें. धन्यवाद!
EmoticonEmoticon