वेब डिजाइनिंग क्या है?

अक्सर हमारे साथ यह होता है कि जब भी हम किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं। तो हमारे दिमाग में एक प्रश्न आता है कि आखिर यह वेबसाइट कैसे बना होगा? जाहिर सी बात है। आप यह तो जानते ही होंगे कि वेब डिजाइनिंग के जरिए ही वेबसाइट बनाया जाता है। तो सबसे पहले प्रश्न आता है कि:
वेब डिजाइनिंग क्या होता है?
- जब भी हम किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं। तो जो उसकी रूपरेखा यानि उसकी डिजाइन और उसका लेआउट जो हमें दिखाई देता है। उस वेबसाइट प्रेजेंटेशन को हम वेब डिजाइनिंग कहते हैं।
- जिस तरह हम घर में सब्जी बनाते हैं। तो उसमें तमाम तरह का सामान डालना पड़ता है। जैसे नमक, हल्दी, तेल, मसाला, प्याज, लहसुन, अदरक, धनिया आदि। वैसे ही वेब डिजाइनिंग करते समय हमें कई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की आवश्यकता पड़ती है।
- वेब डिजाइनिंग का सिर्फ यह काम होता है कि वेबसाइट को सही तरीके से एक रूपरेखा प्रदान करना। जबकि वेब डेवलपर का काम वेबसाइट के पीछे चल रहे प्रोग्राम को बनाना होता है। जैसे कि रजिस्ट्रेशन, डाटा हैंडलिंग, डाटा मैनेजमेंट इत्यादि।
- एक अच्छा वेब डिजाइनर बनने के लिए आपके पास वेबसाइट से जुड़ी हर तरह की जानकारी होना आवश्यक है।
- वेब डिजाइनर बनने के लिए आपको कुछ लैंग्वेज की कोडिंग सीखनी होगी। तो चलिए जान लेते हैं। आखिर वह कौन सी लैंग्वेज है। जिनको वेब डिजाइनर बनने के लिए सीखना जरुरी है।
जरूर पढ़े: इंटरनेट कैसे काम करता है?

सबसे पहले HTML लैंग्वेज आता है।
HTML वेब डिजाइनिंग का सबसे बेसिक लैंग्वेज है। जिसे आप को सबसे पहले सीखना बहुत जरुरी है। HTML का फुल फॉर्म हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज होता है। यह वेबसाइट के लेख, हैडिंग और टैग्स के लिए काम आता है। HTML कोडिंग एक वेबसाइट का पूरा स्ट्रक्चर होता है।
अवश्य पढ़े: सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) क्या होता है?
दूसरा CSS लैंग्वेज है।
HTML के बाद वेबसाइट के स्ट्रक्चर को डिजाइन करने के लिए और उसको रिस्पांस बनाने के लिए CSS लैंग्वेज काम आता है।
अवश्य पढ़े: ब्लॉगर कैसे बना जाता है?
तीसरी PHP लैंग्वेज है।
PHP वह भाषा है। जो हमें वेबसाइट पर सभी प्रकार के डाटा को मैनेज करने के लिए काम आता है। जैसे रजिस्ट्रेशन डाटा, इंट्री डाटा, मैनेजमेंट डाटा बेस आदि इंफॉर्मेशन को तोड़ मरोड़ कर जरूरत के हिसाब से वेबसाइट के उन हिस्सों में दिखाना जहां पर उसकी जरूरत होती है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि दुनिया का सबसे फेमस वेबसाइट या ब्लॉगिंग वेबसाइट वर्ल्डप्रेस प्लेटफार्म पर काम करता है। जो की पूरी तरह से PHP लैंग्वेज पर आधारित है। इसलिए वेब डिज़ाइनर बनने के लिए आपको HTML, CSS और PHP लैंग्वेज सीखना बहुत ही जरूरी है।
वेब डिजाइनिंग लैंग्वेज को कैसे सीखें?
अगर आप इन लैंग्वेज को ऑनलाइन सीखना चाहते है। तो आपको बहुत से वेबसाइट मिल जाएंगे जहां पर आपको HTML, CSS और PHP लैंग्वेज के टुटोरिअल मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप थोड़ा और ज्यादा गंभीर है वेब डिजाइनिंग को सिखने के लिए तो नीचे दिए गए इन किताबों को आप खरीद सकते हैं। यह किताबें Amazon पर उपलब्ध हैं। जिनका लिंक यहाँ निचे दिया गया है। आप यहां से क्लिक करके Amazon से खरीद सकते हैं।
वेब डिजाइनिंग सीखने के लिए आप इन किताबों को खरीद सकते है।
![]() |
CLICK HERE TO BUY (HTML & CSS BOOK)
![]() |
CLICK HERE TO BUY (PHP BOOK)
अगर आपके मन में किसी प्रकार का डाउनड है या फिर प्रश्न है तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें और हमें बताइए हम आपके प्रश्न का उत्तर जल्द से जल्द देंगे
Thanks For sharing. It contains a lot of information. We need to learn new things from these blog.
ReplyDeleteThanks! Niraj for reading this blog.
Delete