Top 5 Gadgets under ₹500 on Flipkart

Sony कंपनी का पेन ड्राइव (16 GB)
![]() |
![]() |
यह पेन ड्राइव USB 2.0 को सपोर्ट करता है. यह प्लास्टिक का बना हुआ है तथा यह लैपटॉप, ऑडियो प्लेयर, गेमिंग कंसोल, टैबलेट, डेस्कटॉप कंप्यूटर, टेलीविजन, मोबाइल और नेटबुक में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह पेन ड्राइव गुलाबी रंग में आपको मिलेगा. इस पेन ड्राइव पर आपको 2 साल की वारंटी मिलती है.
Universal Bike / Bicycle Handle Mount
![]() |
![]() |
इस गैजेट की मदद से आप अपने मोबाइल फोन को अपने बाइक पर या फिर अपने साइकिल पर लगा सकते हैं. यह होल्डर काफी काम आता है अक्सर जब भी हम कहीं बाहर घूमने के लिए निकलते हैं. जब भी घर के बाहर घुमते हुए विडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते है, तो बस इस गैजेट होल्डर को अपने साइकिल पर फिर बाइक पर एक जगह अपने अनुसार सेट करना होता है. उसके बाद से आप अपने मोबाइल को उस गैजेट के होल्डर में लगा सकते हैं. यह होल्डर काफी मजबूत है. यह मोबाइल फ़ोन को काफी अच्छे से होल्ड (पकड़ा) रखता है. ताकि कितना भी आप तेज बाइक या साइकिल चलाते हैं तो भी मोबाइल फ़ोन अपनी जगह बना रहेगा. और आप जैसा-जैसा चाहेंगे, वैसा-वैसा वह रिकॉर्डिंग करता जाएगा. आपक इसका इस्तेमाल टेबल पर सेट करके अपना फ्रंट विडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी कर सकते है.
Signature Solo HD Wired Headphone
![]() |
![]() |
यह हेडफोन देखने में ही काफी आकर्षित है. और आकर्षित के साथ-साथ इसकी क्वालिटी भी काफी अच्छी है. इस हेडफोन में आपको 3.5 mm का दो जैक मिलेगा. जो आपको लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, टैबलेट और ऑडियो प्लेयर से कनेक्ट करने में मदद करेगा. इस हेडफोन का साउंड काफी अच्छा है. तथा इसमें नॉइज़ रिडक्शन की भी सुविधा दी गई है.
Ambrane P-444 NA 4000 mAh Power Bank
![]() |
![]() |
दोस्तों, अगर आप मोबाइल चार्जिंग के लिए पावर बैंक ढूंढ रहे हैं. तो आप इस पावर बैंक को खरीद सकते हैं. यह पावर बैंक आपको सफेद रंग में मिल जाएगा. इस पावर बैंक में आपको 4000 एमएएच बैटरी की कैपिसिटी मिलेगी. इसमें आपको लिथियम आयन बैटरी मिलेगा. उसके साथ साथ आपको चार्जिंग के माइक्रो कनेक्टर भी मिल जाएगा. दोस्तों इस प्रोडक्ट पर अभी काफी ज्यादा छूट चल रहा है. तो आप इस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं.
SanDisk Ultra 16GB (High-Speed Transfer 48 MB/s) Memory Card
![]() |
![]() |
अगर इस मेमोरी कार्ड की बात करें. तो यह मेमोरी कार्ड में आपको (48 MB/s) सबसे ज्यादा डाटा ट्रांसफर स्पीड मिलेगा. अगर आप इसका इस्तेमाल अपने मोबाइल में करते हैं. तो आपका मोबाइल कभी भी हैंग नहीं होगा. तथा अगर आप इंटरनेट से किसी फाइल को डायरेक्ट अपने मेमोरी कार्ड में डाउनलोड करते हैं. तो आपका मोबाइल कभी भी हैंग नहीं होगा. साथ साथ में आपको जैसा इंटरनल मेमोरी का स्पीड मिलता है. वैसा ही आपको इस मेमोरी कार्ड में भी मिलेगा. दोस्तों यह मेमोरी कार्ड काफी अच्छा है. अगर आप 16 GB तक का मेमोरी कार्ड खरीदना चाहते हैं. तो मेरे हिसाब से यह मेमोरी कार्ड आपके लिए बेस्ट रहेगा.
दोस्तों,आशा करता हूं. यह यह जानकारी आपको अच्छी लगेगी. यह सारे गैजेट्स काफी सर्च और प्रोडक्ट रिव्यु देखने के बाद मुझे मिला है. आशा करता हूं. आपको भी पसंद आएगा. धन्यवाद!
1 comments:
बढ़िया जानकारी दी आपने धन्यवाद