क्या इंसान एलियंस की प्रजाति है?

अगर देखा जाए तो इस पृथ्वी ग्रह पर इंसान को छोड़ कर हर एक प्राणी शारीरिक तौर पर काफी ज्यादा विकसित है. हर जानवर के बच्चे जन्म लेते ही कुछ घंटे या फिर कुछ दिन बाद ही चलने-फिरने लगते हैं. लेकिन अगर वही हम इंसानों के शिशु चलने फिरने में महीनों या फिर कुछ साल लग जाते हैं.
ऐसा क्यों है? अगर हम इंसान जानवरों के समय से अगर इस पृथ्वी पर रहते आ रहे हैं. तो हम इस मामले में कैसे उनसे पीछे हो सकते हैं. यह सारी बातें यह दर्शाती हैं कि हम इस पृथ्वी के मूल निवासी नहीं है. बल्कि हमें यहां पर बायोलॉजिकल के माध्यम से किसी उन्नत सभ्यता द्वारा इस पृथ्वी पर विकशित किया गया है.
यहाँ पढ़े: क्या एलियंस से पृथ्वी को खतरा है?
इंसान का विकास
अगर देखा जाए तो बाकी जानवरों की तुलना में हम इतने विकसित कैसे हो सकते हैं? अगर हम शारीरिक तौर पर उनसे कमजोर हैं. तो बौद्धिक तौर पर उसे इतने मजबूत कैसे हो सकते हैं? वैज्ञानिक अपना कितना भी तर्क इस बारे में दें. लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं. जो हमें यह सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि हो या ना हो हम इस पृथ्वी के मूल निवासी नहीं है.
क्योंकि इस दुनिया में कोई भी जानवर प्रदूषण नहीं फैलाता, सिवाय इंसान के. तो जाहिर सी बात है जैसे-जैसे हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. वैसे-वैसे प्रदूषण भी फैलता जा रहा है. एक समय आएगा जब हम पृथ्वी के वातावरण को पूरी तरह से दूषित कर देंगे. उसके बाद हमारे पास सिर्फ यही चारा रह जाएगा कि हम किसी दूसरे ग्रह पर जाकर निवास करें.
लेकिन अगर होशियार व्यक्ति तो वह यही कहेगा कि जितना विकसित अभी हम इस समय है उतना विकसित स्टेज पर उस ग्रह पर हम निवास ना करें. क्योंकि जो विकास की अवस्था इस समय रहेगी अगर उसी विकास की अवस्था में अगर हम वहां पर निवास करेंगे. तो वहां भी प्रदूषण शुरू हो जाएगा इसलिए वही पुराना चक्र फिर से दोहराना होगा. ताकि इंसान उस ग्रह पर लंबे समय तक निवास कर सकें.
Hindi Study वेबसाइट पर आपका स्वागत है. कृपया! कमेंट बॉक्स में गलत शब्दों का उपयोग ना करें. सिर्फ ऊपर पोस्ट से संबंधित प्रश्न या फिर सुझाव को लिखें. धन्यवाद!
EmoticonEmoticon