
What is Backlinks in Hindi?
मैं आपको बिल्कुल आसान तरीके से बताने की कोशिश करता हूँ. Backlinks वह links होते हैं, जो एक वेबसाइट को किसी दूसरे वेबसाइट पर हाइपरलिंक करके प्राप्त की जाती है. जैसे कि मान लेते हैं कि अगर मैं आपकी वेबसाइट का लिंक अपने ब्लॉग के किसी पोस्ट पर जोड़ता हूं. आर्थात उसे हाइपरलिंक करता हूं. तो इससे आपकी साइट को या फिर आपकी वेबसाइट को एक बैंक लिंक प्राप्त हो जाता है.
Backlinks से क्या फायदा होता है?
यह बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है. आपकी ब्लॉग या फिर वेबसाइट के जितने ज्यादा बैंक लिंक होते हैं. Google आपकी साइट को सर्च रिजल्ट में उतने ही ज्यादा महत्व देता है. लेकिन गूगल आपके ब्लॉग या फिर वेबसाइट को तभी अच्छा रैंक देता है. जब आपके ब्लॉक के Backlinks की quality हाई रैंक वेबसाइट या ब्लॉग पर बनी होंगी. Backlinks से बहुत सारे फायदे होते हैं. जैसे की सर्च इंजन आपकी साइट को जल्दी ही सर्च रिजल्ट्स में इंडेक्स करने लगता है. आपकी साइट को रेफरल ट्रैफिक मिलता है. आपकी साइट की अथॉरिटी बढ़ जाती है.