Search Engine Optimization

किसी भी website का traffic source कैसे चेक करे? (Check traffic details for any website)

check website traffic source, website traffic, website social seo, check website visitors

क्या आप किसी website का traffic source जानना चाहते हैं?

किसी भी website का traffic source चेक करे: उस website पर कितने लोग हर महीने visit कर रहे हैं? उस पर किस-किस जगह से ट्रैफिक आ रहा है. उसका सोशल वेबसाइट से इंटरेक्शन कितना है? और भी ढेर सारी जानकारियां उस वेबसाइट के बारे में अगर जानना चाहते हैं. तो मैं आज आपको एक ऐसे extension के बारे में बताने वाला हूं. जिसकी मदद से आप आसानी से Chrome या Mozilla Firefox web browser पर आसानी से किसी भी वेबसाइट के बारे में पूरी डिटेल जान सकते हैं.

किसी भी website का traffic source के बारे में पूरी जानकारी [Step by step]

Step 1: इस Extension को अपने ब्राउज़र में install करे.

For Chrome Browser

For Mozilla Firefox Browser

Step 2: Extension install हो जाने के बाद. Example के लिए यहाँ पर एक website open की गयी है.

Step 3: अब आपको अपने browser पर right side में एक icon दिख रहा होगा. वह पर click करे.

Step 4: Click करते ही आप उस website का monthly traffic और Global और India में कितना रैंक है देख सकते है.

Step 5: साथ ही साथ आप उस website का traffic source भी जान सकते है.

Step 6: किस country से कितना % traffic आ रहा है.

Step 7: Social website से कितना % traffic उस website पर आ रहा है.

निष्कर्ष

आशा करता हूं. इस जानकारी से आपको काफी help मिलेगा और इसकी मदद से आप आसानी से किसी भी वेबसाइट पर ट्रैफिक जान पाएंगे.

 

किसी भी website का traffic source कैसे चेक करे? (Check traffic details for any website)
5 (100%) 4 votes

About the author

Vishal Jaiswal

मेरा उद्देश्य इस website के जरिये हिंदी भाषा के माध्यम से हिंदी पाठकों को सही जानकारी आसान रूप में प्रदान करना है.

Leave a Comment