Search Engine Optimization

On Page SEO और Off Page SEO क्या है?

On Page and Off Page SEO (Search Engine Optimization) के बारे में पूरी जानकारी. ऑन पेज SEO (On Page SEO) क्या है? ऑफ पेज SEO (Off Page SEO) क्या है?

On Page SEO and Off Page SEO (Search Engine Optimization) के बारे में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों! इस पोस्ट में मैं आपको On Page SEO और Off Page SEO के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगा की ये क्यों जरूरी है और इनका क्या महत्व है. आप SEO के बारे में जानते ही होंगे. अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में फर्स्ट पेज पर लाना चाहते हैं. तो आपको अपने ब्लॉग का SEO बनाना बहुत ही जरुरी है.

SEO मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं.

    • ऑन पेज SEO (On Page SEO)
    • ऑफ पेज SEO (Off Page SEO)

ऑन पेज SEO (On Page SEO) क्या है?

ऑन पेज SEO (On Page SEO) में वह सभी चीजे आती हैं. जो कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखते वक्त अप्लाई करते हैं. ऑन पेज SEO अच्छी प्रकार से करने के लिए आपको  SEO optimized आर्टिकल लिखना होता है.

ऑफ पेज SEO (Off Page SEO) क्या है?

ऑफ पेज SEO (Off Page SEO) में वे सभी चीजे आती हैं. जो कि आप अपने ब्लॉक के बाहर अप्लाई करते हैं. इसमें सबसे जरूरी होता है लिंक बिल्डिंग और सोशल मीडिया पर आप की ब्लॉग या वेबसाइट की पेज शेयरिंग. सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ से आपको अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है. और लिंक बिल्डिंग में आपको अपने ब्लॉक के लिए Backlinks बनाना होता है. जितना ज्यादा आपके वेबसाइट या फिर ब्लॉक का Backlinks होगा. आपका ब्लॉग या वेबसाइट सर्च रिजल्ट पर उतनी हाई रैंक पर होगी.
On Page SEO और Off Page SEO क्या है?
5 (100%) 1 vote

About the author

Vishal Jaiswal

मेरा उद्देश्य इस website के जरिये हिंदी भाषा के माध्यम से हिंदी पाठकों को सही जानकारी आसान रूप में प्रदान करना है.

Leave a Comment