Showing posts with label Blogging in Hindi. Show all posts
Showing posts with label Blogging in Hindi. Show all posts

2018 में successful ब्लॉगर कैसे बने?

2018 में सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए ट्रिक्स और टिप्स

जैसा कि हम जानते हैं कि नया साल के साथ-साथ ब्लॉगिंग के फील्ड में काफी ढेर सारे चेंज देखने को मिले हैं। कई ब्लॉगर इस बात से नाराज हैं कि पिछले साल जो भी उन्होंने ब्लॉगिंग फील्ड में काम किया उसका सही या फिर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। यहाँ हम लोग 2018 में successful ब्लॉगर कैसे बने? इस बात पर फोकस करेंगे।
Successful Blogger 2018
आज मैं इस आर्टिकल में 2018 में ब्लॉगिंग के फील्ड में अच्छा रिजल्ट गेन करने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहा हूं। जिसे अगर आप फॉलो करते हैं। तो ज्यादा से ज्यादा आप ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर ला सकते हैं और Google पर अच्छा सर्च रिजल्ट पा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

Blogging के लिए सही टॉपिक (Niche) सेलेक्ट करे.

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं। आज के समय में Google specific topic पर बना हुआ वेबसाइट ज्यादा पसंद करता है। जिसे हम लोग माइक्रोब्लॉगिंग कहते हैं। स्पेसिफिक टॉपिक पर बना हुआ ब्लॉग या फिर वेबसाइट गूगल सर्च इंजन काफी आसान तरीके से समझ लेता है और उन वेबसाइटों को काफी अच्छा रैंक देता है।
Blogging Niche
इसलिए अगर आप कोई नया ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको कोई भी एक टॉपिक सेलेक्ट करके उसी पर ब्लॉग बनाना चाहिए और उसमें जितने भी आप आर्टिकल लिखें। उसी टॉपिक पर लिखिए। जिससे आपकी वेबसाइट काफी जल्दी और कम समय में Google पर अच्छे rank पर आ जाएगी। जिसकी मदद से आप काफी ज्यादा अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक पा सकते हैं और एडवर्टाइजमेंट के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Website page authority में सुधार करे

Website page authority
जैसा कि हम जानते हैं सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन वेबसाइट के लिए काफी जरूरी हो गया है और और यह इसलिए जरूरी है। क्योंकि Google website page authority को ज्यादा अहमियत दे रहा है। इसलिए कोशिश करिए कि हाई पेज रैंक वाले वेबसाइट पर ही अपना बैंक लिंक बनाइए और कोशिश करिए कि कम कीवर्ड का इस्तेमाल करें। ज्यादा कीवर्ड का इस्तेमाल करने से गूगल सर्च इंजन को लगता है कि यह स्पैम हो रहा है। जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग काफी डाउन हो सकती है। जो कि आप बिल्कुल नहीं चाहेंगे।

सोशल वेबसाइट पर शेयर करिए

Social Site Sharing
अगर सोशल नेटवर्क की बात करें तो हमारे ब्लॉक के आर्टिकल्स को समय समय पर सोशल साइट्स पर शेयर करना बहुत जरूरी है। ताकि जितने भी सोशल साइट यूजर्स हैं वह आपके ब्लॉग तक पहुंच सके। आप को यह भी कोशिश करनी चाहिए कि अपने किसी भी एक आर्टिकल में आपके ब्लॉग के अन्य आर्टिकल के लिंक को शामिल करिए। जिससे आपके पेज की वैल्यू बढ़ जाती है।
कोशिश करिए जहां से भी आप कोई भी कोंटेक्ट उठाते हैं या फिर जहां से भी आप इंफॉर्मेशन प्राप्त करते हैं। उसको क्रेडिट देना ना भूलिए। आप जितना ज्यादा क्रेडिट दीजिएगा और जितना अच्छा content लिखिएगा। Google उतना ही आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉक को महत्व देगा। इसका मतलब यह है कि वह आपकी वेबसाइट का पेज रैंक बढ़ जाएगा। जिसकी मदद से आप की वेबसाइट गूगल सर्च इंजन पर टॉप रिजल्ट में आना शुरू हो जाएगी।

Low Earning Blog - Blogging Facts - in Hindi

कृपया ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले ये बात जान ले [Blogging Facts]

नमस्कार, दोस्तों! आज मैं आपको ब्लॉगिंग के बारे में ऐसी जानकारी देने जा रहा हूं। जो शायद किसी ब्लॉगर ने अपने ब्लॉग पर बताया हो।
Best Blogging Facts in Hindi. Blogging se paisa kyo kam earn ho raha hai. Blogging low earning. Low Earning Blog - Blogging Facts - in Hindi
दोस्तों, अगर देखा जाए तो आए दिन हर रोज भारत में नए-नए ब्लॉगर बनते जा रहे हैं। लेकिन कोई ये बात नहीं बताना चाहता कि ब्लॉगिंग के फील्ड में अब अच्छा पैसा कामना बहुत कठिन हो गया है। क्योंकि हर कोई यही चाहता है कि वह ब्लॉग शुरू करने के कुछ ही महीनों बाद अच्छी-खासी पैसा कमाना शुरु कर दें। लेकिन असल में ऐसा नहीं होता।

Blogging शुरू करने से पहले

कभी भी अगर आप ब्लॉक स्टार्ट करना चाहते हैं। तो कोशिश करिए कि आप यह सोच कर कभी इस चीज को शुरू मत करिए की मुझे काफी ज्यादा पैसा कमाना है। बल्कि यह सोचकर करिए कि मुझे लोगों तक वह जानकारी पहुंचानी है। जो अभी तक इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है. या फिर कोई ऐसी जानकारी जो इंटरनेट पर अच्छी तरह से प्रकाशित नहीं किया गया है। कोई भी जानकारी आपको अपनी तरफ से बेस्ट और सरल तरीके से अपने ब्लॉग पर स्पष्ट रुप से प्रदर्शित करनी है। अगर आप यह सोचकर ब्लॉगिंग करते हैं। तो हो सकता है भविष्य में आप एक अच्छे ब्लॉगर बन जाए।

मेरा ब्लॉग्गिंग टारगेट

दोस्तों मैंने इस ब्लॉग पर एक लक्ष्य बनाया है कि जब तक मेरे रोज़ के विजिटर 5000+ तक क्रॉस नहीं कर जाते। तब तक मैं किसी भी प्रकार का ऐड इस वेबसाइट पर नहीं लगाऊंगा।

मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं। क्योंकि अगर इससे कम रोज़ विजिट पर अगर एड्स लगाता हूं। तो मुझे कुछ भी पैसा एड्स कंपनी की तरफ से नहीं मिलेगा। साथ-साथ मैं मेरा ब्लॉक का रैंक भी काफी डाउन हो जाएगा।

इसलिए दोस्तों, मैं अभी पैसे के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहा हूँ। मैं कोशिश करूंगा जितना हो सकेगा मैं उतना इस ब्लॉक पर पोस्ट करुंगा और जिस दिन से 5000 विजिटर पर डे मुझे मिलने लगेंगे उसके बाद से आप इस ब्लॉक पर एड्स देखना शुरू कर देंगे। 

ब्लॉग्गिंग पैसा कमाने के लिए नही है।

दोस्तों कोशिश करिए कि जितना हो सके आप अपने ब्लॉग को अच्छा बनाइए। ऐसा बनाइए कि लोगों को कोई भी बात काफी आसान तरीके से समझ में आ जाए। पैसा कमाने के बारे में ज्यादा मत सोचिए। क्योंकि आज के समय में देखा जाए। तो ब्लॉग के जरिए पैसा कमाना बहुत बहुत ही मुश्किल काम हो गया है। लेकिन असंभव नही है।

Blogging Facts के बारे में आखरी शब्द

इसलिए मैं आप से यह कहूंगा कि अगर आप पैसा कमाने के लिए ब्लॉगिंग स्टार्ट कर रहे हैं। तो कृपया इसे वही रोक दें। अगर ब्लॉग्गिंग करना आपका Passion है, आपका जुनून है तो इस जुनून को आप बहुत आगे बढ़ाइए। और एक समय ऐसा आएगा कि आपके पास पैसे खुद चलकर आएंगे। आपके पास खुद कंपनियों की कॉल आएगी एडवर्टाइजमेंट के लिए। इसके लिए आप ज्यादा चिंता मत करिए। अगर आप ब्लॉगिंग के जरिये अक्छी जानकारियों को आसान तरीके से लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। तब आप इस टिप्स को अपने ब्लॉग्गिंग फील्ड में इस्तेमाल में लाइए। बाकी आपके ब्लॉगिंग के लिए मेरी तरफ से बेस्ट ऑफ लक।

Blogging के बारे में सबसे ज्यादा पूछे गए सवाल?

लोगों द्वारा ब्लॉग्गिंग के बारे में पूछे गये सबसे ज्यादा सवाल-जवाब

Blogging के बारे में सबसे ज्यादा पूछे गए सवाल?
  1. ब्लॉगिंग क्या है?
  2. हमें ब्लॉगिंग क्यों करनी चाहिए?
  3. ब्लॉग्गिंग करने से क्या फायदा होता है?
  4. ब्लॉग्गिंग करने के लिए ब्लॉग कैसे बनाते हैं?
  5. फ्री में ब्लॉग कैसे बनाते हैं?
  6. ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाते हैं?
  7. क्या ब्लॉग्गिंग पे अपना करियर बनाना सही रहेगा?
  8. ब्लॉग्गिंग से लोगो को क्या फायदा होता है?
  9. ब्लॉग्गिंग का फ्यूचर में क्या स्कोप है?
  10. किस टॉपिक पे ब्लॉग बनाना सही रहेगा?
  11. ब्लॉग पे ज्यादा ट्रैफिक कैसे लाते हैं?
  12. ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन के सर्च रिजल्ट में कैसे लाते हैं?
  13. ब्लॉग से मैक्सिमम कितना पैसा कम सकते हैं?
  14. ब्लॉग्गिंग करने के लिए क्या वेब डिजाइनिंग आना जरूरी है?
  15. सबसे ज्यादा ऑनलाइन पैसा कमाने वाले ब्लॉगर का नाम क्या है?

वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए बेस्ट वेब होस्टिंग(Best Web Hosting for WordPress Blog)

Best web hosting for WordPress. Sasta wordpress web hosting. Bluehost in hindi. Wordpress bluehost in hindi. How to buy bluehost wordpress web hosting.

 वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए सबसे अच्छा वेब होस्टिंग वेबसाइट के बारे में जानकारी

जैसा की हम जानते हैं कि जब भी हम कोई ब्लॉग बनाना शुरू करते हैं। तो उसके लिए हमें एक डोमेन नाम(यानि .com .in .net आदि) और वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है। अगर आप ब्लॉग बनाने जा रहे हैं तो ब्लॉग के लिए सही वेब होस्टिंग लेना बहुत ही जरूरी है।

वैसे देखा जाए तो आज के समय में बहुत से वेब होस्टिंग कंपनियां हैं। लेकिन उनमें से सबसे अच्छा सर्विस कौन सी कंपनी प्रदान कर रही है। इस बारे में हमें जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि एक अच्छा वेब होस्टिंग सरवर हमारी वेबसाइट को हमेशा ऑनलाइन रखता है और हैकिंग से भी बचाता है। ज्यातर प्रोफेशनल ब्लॉगर अपना ब्लॉग ब्लूहोस्ट पे होस्ट करते हैं

ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग के बारे में।

दोस्तों अगर आप अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर बनाने जा रहे हैं। तो उसके लिए ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग सबसे अच्छा रहेगा। क्योंकि वर्डप्रेस के डेवलपर्स का मानना है कि ब्लूहोस्ट वर्डप्रेस होस्टिंग के लिए सबसे अच्छा है। इसलिए हम यह कह सकते हैं कि ब्लू होस्ट वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए सबसे ज्यादा अच्छा और सेफ रहेगा।

ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग लेने के फायदे।

  • दोस्तों अगर आप अपना ब्लॉग ब्लूहोस्ट पर होस्ट करते हैं। तो आपको इन चीजों का फायदा मिलेगा।
  • आपकी वेबसाइट हमेशा ऑनलाइन रहेगी।
  • आपकी वेबसाइट हैकरो से सुरक्षित रहेगी।
  • वर्डप्रेस ब्लॉग को आप आसानी से ब्लूहोस्ट के सर्वर में चला सकते हैं।
  • आपको कस्टमर केयर का 24x7 hours सहयोग मिलेगा। 
  • आपकी वेबसाइट काफी फास्ट लोड होगी।
  • होस्टिंग खरीदते समय आपको फ्री में एक डोमेन नाम मिलेगा।
  • आपको डोमेन नाम खरीदने की जरूरत नहीं है।

ब्लूहोस्ट पे वेब होस्टिंग कैसे खरीदते हैं?

  • सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करे(CLICK HERE).
  • लिंक पे क्लिक करने के बाद। नीचे फोटो में दिखाए गए बटन (get started now) पर क्लिक करे। 

Best web hosting for WordPress. Sasta wordpress web hosting. Bluehost in hindi. Wordpress bluehost in hindi. How to buy bluehost wordpress web hosting.
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आप इनमें से किसी भी प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं। 
Best web hosting for WordPress. Sasta wordpress web hosting. Bluehost in hindi. Wordpress bluehost in hindi. How to buy bluehost wordpress web hosting.
  • अगर आपके पास पहले से ही डोमेन नाम है तो (I have a domain name) में इंटर करे। अगर आपके पास डोमेन नाम नही है तो आप न्यू डोमेन नाम में available डोमेन नाम ले सकते हैं जो कि पूरी तरह से फ्री है।
Best web hosting for WordPress. Sasta wordpress web hosting. Bluehost in hindi. Wordpress bluehost in hindi. How to buy bluehost wordpress web hosting.
  • डोमेन नाम भरने के बाद next बटन पर क्लिक करने पर आपको आगे एक फॉर्म खुलेगा जिसको आपको अच्छे से भरना होगा।

Best web hosting for WordPress. Sasta wordpress web hosting. Bluehost in hindi. Wordpress bluehost in hindi. How to buy bluehost wordpress web hosting.
  • पेमेंट ऑप्शन में आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेपाल  और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • फॉर्म भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने ईमेल ID को वेरीफाई करना होगा। ब्लूहोस्ट द्वारा एक मेल आपके ईमेल ID पे भेजा गया होगा। उसी मेल को ओपन करके वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करने पर आपका ब्लूहोस्ट अकाउंट activate हो जाएगा। 
दोस्तों! ब्लूहोस्ट एक अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है। और आप बेफिक्र होकर यहां से होस्टिंग खरीद सकते हैं। ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग से जुड़ी अगर किसी प्रकार का प्रॉब्लम है। तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक कैसे लाये? (Increase traffic on your blog)

Increase traffic on your blog

ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक लाने के लिए क्या करे?

ब्लॉग पे ज्यादा ट्रैफिक के बारे में हमें शुरू से ही सोचना चाहिए। जब भी हम अपना ब्लॉग बनाते हैं। अक्सर कुछ चीजें छूट जाती है। सबसे पहली बात आपके ब्लॉग का डिजाइन सिंपल और फास्ट लोडिंग होना चाहिए। यानी कम से कम समय में आपकी वेबसाइट ओपन हो जानी चाहिए।

ब्लॉग को फ़ास्ट लोडिंग बनाये।

जितना कम समय में आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग ओपन होगी। उतना ही ज्यादा आपके ब्लॉग पर विजिटर होंगे तथा उनका आकर्षण आपके ब्लॉग पर ज्यादा होगा। इसलिए ब्लॉग डिज़ाइन और उसकी लोडिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए।

ब्लॉग को सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ करे।

दूसरी बात किया है कि आपके ब्लॉग का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन अच्छा होना चाहिए। सारे लिंक do-follow होने चाहिए। जिसकी वजह से सर्च इंजन आपकी वेबसाइट के सारे वेब पेज को सर्च इंजन पर ला सके।

ब्लॉग के लिए Backlinks बनाये।

तीसरा सबसे जरूरी बात यह है कि आज के समय में backlinks का चलन चल रहा है।अगर आपकी वेबसाइट का जितना ज्यादा backlinks होगा। उतना ही आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होगा। इसलिए आज के समय में backlinks सबसे अहम भूमिका निभा रहा है। इसलिए कोशिश करिए हर रोज अपनी वेबसाइट के लिए backlinks बनता रहे।

अपने ब्लॉग के पोस्ट को सोशल साइट्स पे शेयर करिये।

अपने ब्लॉक के पेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए। शेयर करने से पहले अपने दोस्तों को उस में tag करिए और अपने दोस्तों से कहिए की उस के पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कमेंट करे। जिससे वो पोस्ट ज्यादा से ज्यादा वायरल हो सके।

आपका ब्लॉग गूगल वेबमास्टर द्वारा verified होना जरूरी है।

सबसे जरुरी बात, आपकी ब्लॉग गूगल वेबमास्टर पर वेरीफाई होना चाहिए। यह आप के ब्लॉक के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है। अगर आप इन बातों का ध्यान देते हैं। तो कुछ दिन बाद आपकी ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ जाएगा और आपकी जो प्रॉब्लम है वह सॉल्व हो जाएगी।

ब्लॉग कैसे बनाया जाता है?

अगर आप ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो, ये गलतियाँ ना करे।

ब्लॉगर कैसे बना जाता है? ब्लॉग्गिंग कैसे की जाती है, ब्लॉग बनाने के क्या करना होता है, फ्री में ब्लॉग कैसे बनाते हैं, ब्लॉग्गिंग में गलतियों से कैसे बचे और ब्लॉग में क्या गलतिया नही करनी चाहिए. ब्लॉग बनाया कैसे जाता है., new website kaise banaye software kaise banate hai website kaise banaye mobile se website se paise kaise kamaye mujhe apni website banani hai new wap site create website banane ka tarika hindi me www.blogger.com in hindi

"ब्लॉगर कैसे बना जाता है?" यह सवाल आज के समय में लगभग सभी लोग के सामने आती है। जो लोग इंटरनेट पर अपने विचारों को दुनिया के सामने अपने ब्लॉग के द्वारा प्रस्तुत करना चाहते हैं तथा अपने ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते हैं। सबसे पहले मैं यह कहना चाहूंगा कि जब भी आप कोई नया ब्लॉग अपना स्टार्ट करने जा रहे हैं तो स्टार्ट करने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान दें।

ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको किसी प्रकार की हुनर की जरूरत नहीं है। बल्कि आपको सबसे ज्यादा जरूरत है, एक जुनून की और यह जुनून ऐसा नहीं होना चाहिए कि एक दो महीने बाद ठंडा न पड़ जाए। अक्सर होता क्या है कि कुछ लोग दूसरे ब्लॉगर्स की कमाई को देखते हुए जोश में आकर ब्लॉग को स्टार्ट तो कर देते हैं लेकिन एक दो महीना बाद ब्लॉगर पर काम करना धीरे-धीरे कम कर देते हैं।

खुद की गलतियों से सिख लेना ही असली शिक्षा है।

अगर कोई शख्स अकेले ब्लॉगिंग करता है। तो अपनी कमियां को देखता है और अपने गलतियों को समझता है। लेकिन अक्सर यह होता है कि दो-तीन लोग जब मिलकर अगर किसी ब्लॉग को चलाते हैं। तो वह एक दूसरे को किसी न किसी  वजह से दोष देना शुरु कर देते हैं। जिसकी वजह से उनके ब्लॉग की ग्रोथ रेट नीचे आने लगती है और आपस में काफी अनबन भी हो जाती है।


इसलिए मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि जब भी आप अपना ब्लॉग स्टार्ट करिए तो कोशिश करिए कि अकेले स्टार्ट करें और दूसरों से थोड़ी बहुत हेल्प ले ताकि जान सके की ब्लॉक को कैसे हैंडल किया जाता है। उसके बाद थोड़ा बहुत आईडिया आने के बाद इंटरनेट पर तमाम ऐसी वेबसाइट्स और विडियोस हैं। जिनकी मदद से आप और अधिक सीख सकते हैं।

दूसरों से सतर्क रहिये।

अगर आप किसी व्यक्ति के साथ जुड़कर एक ही ब्लॉक पर काम करना चाहते हैं। तो आप को बहुत ही सतर्क होकर काम कर रहा होग। अक्सर कुछ लोग आपसे बड़ी-बड़ी बातें करके आपको अपने साथ काम करने को मनाना चाहेंगे। कुछ लोग यहां तक कि ऐसा भी कहते हैं कि दोस्त "यही मेरी जिंदगी है,यही मेरा सब कुछ है, यही मेरी रोजी रोटी है" और बाद में अपनी सारी गलतियों का दोष आप पर डाल देते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने ब्लॉग अकेले खुद चलाएं और ऐसे लोगो से बच कर रहे।


काम में सीरियस रहिये और हर रोज़ ब्लॉग पोस्ट करते रहिये।

blogger se paise kaise kamaye earn money by hindi blogging blog kaise banaye internet se paise kaise kamaye in hindi software kaise banate hai website kaise banaye website banane ka tarika hindi me kaise kare

सबसे बड़ी चीज ब्लॉगिंग में यह होती है कि आपको रेगुलरिटी बनानी पड़ती है। अगर आप अपने ब्लॉक पर रेगुलर पोस्ट नहीं करेंगे तो Google को लगेगा कि यह वेबसाइट पर रेगुलर अपडेट नहीं होता है। और वह आपके पेज के रैंकिंग को सर्च इंजन पर डाउन करता जाएगा। इसीलिए मैं यह कहना चाहूंगा कि आप अपना ब्लॉग शुरू से जैसा काम करते आ रहे हैं।  वही regularity और पोस्ट करने की दर को बनाए रखिए और भगवान पर भरोसा रखिए। कुछ समय बाद आप की वेबसाइट एक अच्छे मुकाम पर पहुंच जाएगी। क्योंकि किसी का भी मेहनत का काम बेकार नहीं जाता। बस आपको एक सही दिशा की ओर अपनी मेहनत को लगाना है और पूरी ईमानदारी से काम करते जाना है।


मेरा पिछला ब्लॉग्गिंग अनुभव

दोस्तों मैं ब्लॉगिंग इस फील्ड में ज्यादा successful नहीं हो पाया इसके पीछे यह वजह है कि मैं स्टार्टअप में ही इंग्लिश में ब्लॉग स्टार्ट किया था। चुकि मेरा आर्टिकल लिखने का ढंग उतना सही नहीं था। इसलिए मैं उस पर रेगुलर पोस्ट अपडेट नहीं कर पाता था। इस लिए मैंने अपने सुविधा के अनुसार हिंदी में ब्लॉग स्टार्ट किया है। मैं ज्यादातर अब इसी ब्लॉग पर पोस्ट करता रहूंगा और इस ब्लॉक को मैं आगे एक नए प्लेटफार्म पर ले जाने की कोशिश करुंगा।

ब्लॉग से पैसा कैसे कमाते हैं (Earn money with blog)

अपने ब्लॉग से पैसा कमाए - How to earn money with the blog in Hindi?

how to start a blog and make money how to make money with a blog how to start a blog wordpress how to start a blog on facebook blogging platforms how to start a blog uk how to start a fashion blog site blog

हेलो दोस्तों, अगर आप जानना चाहते हैं। ऑनलाइन इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए जाए, तो यह जानकारी सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। इसमें मैं आपको बताऊंगा कि ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से कैसे आप पैसा कमा सकते हैं।

पैसा एक ऐसी चीज है, जो अगर किसी के पास हो तो वह कुछ भी कर सकता है। पर अगर नहीं है, तो हर काम में उसको दिक्कत आती है, तो इसी दिक्कत को हम कैसे कम कर सकते हैं, उसके लिए चलिए जानते हैं किस-किस तरह केसे पैसा हम कमा सकते हैं।

पैसा कमाने के तरीके तो इतने हैं, जिसकी कोई लिमिट ही नहीं है।  कुछ तरीके हैं, जो लीगल है, और कुछ तरीके हैं जो इल्लीगल है। पर हम जिन भी तरीकों के बारे में बात करेंगे वह सब लीगल है, जिसकी मदद से हम ऑनलाइन पैसा आसानी से कमा सकते हैं। 

पैसा कमाने के लिए आप कोई दुकान या कोई बिजनेस कर सकते हैं। पर हम अभी ऑनलाइन कितने तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। वह जानेंगे तो चलिए ज्यादा टाइम ना लेते हुए मैं असली बात पर आता हूं।

ब्लॉगिंग से पैसा कमाना (Earn with blogging in Hindi)

how to create a blog for free and make money how to make money with a blog blogging platforms how to start a blog uk how to start a blog wordpress how to start a fashion blog wordpress blogs site blog

पैसा कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है ब्लॉगिंग।  इसमें आपको ब्लॉग बनाना है और फिर आपको जो आता है उस पर आर्टिकल लिखकर पोस्ट करना होता है। ब्लॉक से इनकम के लिए ब्लॉक पर आप एडवर्टाइजमेंट लगाइए।  एड्स लगाने के बाद जब कोई ब्लॉक को ओपन करता है। तो उस पर क्लिक करते ही उस से हमारी इनकम होती है।

ब्लॉक बनाने के लिए आप सबसे पहले अपना इंटरेस्ट देखिए कि आप किस टॉपिक पर या किस चीज में आप रुचि रखते हैं। आप ब्लॉक किस किस टॉपिक पर बना सकते हैं, जानने के लिए आप इंटरनेट का भी सहारा ले सकते हैं। अगर आपको टॉपिक लेने में अगर दिक्कत हो रही हो, आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं और मुझसे पूछ सकते हैं। 

ब्लॉगिंग करने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा? (How to start a blog?)

how to earn money online with google how to earn money online in india how to earn money online without paying anything earn money online paypal how to earn money from facebook earn money online without investment online earn money by typing how to earn money from home

सबसे पहले आपको एक टॉपिक सेलेक्ट कर रहा होगा जिस पर आप अपना ब्लॉग लिख सकते हैं।

आपके सामने कई ऑप्शन होंगे जिनकी मदद से आप फ्री में भी ब्लॉग बना सकते हैं।

अगर ब्लॉगिंग के फील्ड में आप बिल्कुल नए हैं तो मेरी राय यह रहेगी कि आप सबसे पहले फ्री ब्लॉगिंग वेब साइट्स का उपयोग करें।

जब आप अपना ब्लॉग बना लेंगे फिर उसके बाद अब आपको बढ़िया पोस्ट लिखनी है कैसे बढ़िया पोस्ट लिखते हैं वह मैं आपको मैं अपने अगले लेख में बताऊंगा।

ब्लाउज की डिजाइन काफी अच्छी होनी चाहिए जिससे लोग उससे आकर्षित हो और आपके ब्लॉग पर आकर आपके पोस्ट को यानी लेख को पढ़ सकें।

जब भी आप पोस्ट अपने ब्लॉग पर करें तो पोस्ट करने के बाद उस लिंक को अपने Facebook, Twitter और Instgram पर जरूर शेयर करें।

जिन जिन को ब्लॉक बनाने सीखनी है वह कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और मुझे बताएं उनको क्या दिक्कत आ रही है और वह क्या जानना चाहते हैं।

तो दोस्तों अब आपको एक आईडिया तो मिल गया होगा कि आप ब्लॉगिंग कैसे कर सकते हैं और उस में आपको क्या करना है।

इस वेबसाइट से जुड़े रहिए, मैं आगे आपको बहुत सी चीजें ब्लॉगिंग के बारे में हिंदी में बताऊंगा जिसकी मदद से आप आसानी से ब्लॉगिंग सीख सकते हैं और ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।