Showing posts with label Interesting Facts in Hindi. Show all posts
Showing posts with label Interesting Facts in Hindi. Show all posts

What is Google I/O? [Know in Hindi]

google, io, 2018, event, conference,

Google I/O क्या है? All about Google I/O

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं. Google I/O एक वार्षिक सम्मेलन है. जो Google द्वारा आयोजित किया जाता है. जिसमें Google अपने प्रोडक्ट के बारे में डेवलपर के साथ जानकारी आदान प्रदान करता है.

Google I/O सम्मेलन हर वर्ष माउंट व्यू कैलिफ़ोर्निया में आयोजित किया जाता है. जिसमें गूगल के प्रोडक्ट से सम्बंधित भविष्य में आने वाली टेक्नोलॉजी के सुधार के बारे में बातचीत की जाती है.

Google Open Source Applications

जैसा कि हम जानते हैं Google के ज्यादातर प्रोडक्ट जैसे Android, क्रोम, क्रोम OS, APIs, Google वेब टूल कि, App इंजन आदि ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. इसलिए उस सम्मलेन में वहां डेवलपर को इसके बारे में और अधिक जानकारी दी जाती है. जिसकी मदद से Google के प्रोडक्ट पर और भी अच्छा और बेहतर तरीके से संसोधन एवं अपने विचार वहां शेयर किया जा सके.

History of Google

Google I/O की शुरुआत सुन् 2008 में की गई थी. जिसमें Google I/O का मतलब है. Google Input/Output हर साल की तरह सन 2018 में भी इसके बारे में जानकारी आदान प्रदान की जाएगी.

हर साल की तरह Google I/O और भी ज्यादा concept को लेकर चर्चा में रहता है. इसलिए इसमें प्रोग्रामर और सिक्योरिटी से संबंधित जैसी चीजों पर ज्यादा फोकस करता है. क्योंकि ऑनलाइन चीजें जितना ज्यादा सुरक्षित रहेंगे. उतना ही ये हमारे लिए ज्यादा अच्छा रहेगा.

आशा करता हूं Google I/O के बारे में यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और अधिक जानकारी के लिए Google I/O के मेन पेज पर जाकर आप इसके बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं.

भारत उन्नति की राह पर कैसे बढ़ेगा?


 भारत में अगर देखा जाए तो समाज में धर्म और जाति लोगों को इस तरह से जकड़े हुए हैं की उनके दिमाग पर अभी भी काफी हद तक इसका प्रभाव देखने को मिलता है. इस लिए यह सोचना काफी ज्यादा जरूरी है कि "भारत उन्नति की राह पर कैसे बढ़ेगा?"

धर्म और जाति को उन्नति से जोड़ना.

हमें समझना होगा कि जब भी कोई बच्चा पैदा होता है. तो वह कोई धर्म जाति विशेष से तब तक नाता नहीं रखता जब तक हम उसके दिमाग में इन बातों को ना डाला गया हो. हम समाज में धर्म जाति के जाल में इस तरह से फंसे हुए हैं कि जब तक हम इस से बाहर नहीं निकलेंगे तब तक हम कभी भी उन्नति नहीं कर सकते.

इसलिए हमें यह चीज समझना होगा अगर भारत को हम उन्नत देशों की श्रेणी में देखना चाहते हैं. तो हमें यह छोटी सोच अपने अंदर से निकालनी होगी. कोई भी इंसान छोटा जाति की वजह से छोटा नहीं हो सकता. कोई भी इंसान उच्च जाति की वजह से महान नहीं हो सकता. बल्कि हमें व्यक्ति का उसके कर्मों के हिसाब से इस समाज में आकलन करना चाहिए.

उन्नत श्रेणी में स्थान बनने के लिए सही निर्णय लेना जरूरी है.

हम देश-विदेशों की बातें करते हैं और कहते हैं कि वह देश भारत से काफी आगे है और हमें सब संसाधन उन देशों जैसा चाहिए. लेकिन ऐसा होगा कैसे जब तक कि हम वही छोटी-सोच और धर्म-जाति की गलत मानशिकता इस समाज में लेकर चलते रहेंगे. इसलिए हमें इन चीजों का आज से ही त्याग कर देना चाहिए. किसी भी इंसान को उसके आचरण और ज्ञान के अनुसार आकलन करना चाहिए ना कि धर्म और जाति विशेष से.

राजनीतिक चलन भारत विकास में एक रोड़ा है.

हमारे देश का दुर्भाग्य है कि यहां के राजनीतिक नेता जाति धर्म का दुरुपयोग करके हमारे समाज पर अपना साम्राज्य स्थापित करते हैं. और लोगों को आपस में लड़ा कर अपने आपको राज गद्दी पर बैठाते. देखा जाए तो उन राजनीतिक नेताओं के लिए कोई धर्म कोई जात मायने नहीं रखता. उनको जहां ज्यादा मुनाफा दिखेगा. वहां जाकर उस स्थान के लोगों का चरण धोकर पानी भी पीना पड़े तो वह पिएगा. और एक बार जीत हासिल कर लेने के बाद वह आपको एक चींटी से भी तुच्छ प्राणी की तरह व्यवहार करेगा. इसलिए यह हमें जानना बहुत जरूरी है की सरकार कोई भी हो सबसे पहले हमें अपने आप को बदलना होगा तब जाकर धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा.

सपोर्ट करे उन लोगों का जो समाज के लिए अच्छा कर रहे है.

जो लोग आज समाज में गलत सोच और नियम का विरोध कर रहे है. लोग उनका बहिष्कार कर रहे हैं. हमें उनका बहिष्कार की जगह उन्हें सहायता प्रदान करनी चाहिए. वह इस समाज में और इस देश में एक अच्छा बदलाव लेकर आना चाहते हैं. यह लोकतांत्रिक देश है. इसलिए हमें ही इस देश को बदलना होगा.

इस विषय पर मेरा आखरी शब्द.

मैं आज यहां जो भी कुछ लिख रहा हूं. जो भी कुछ समझाना चाह रहा हूं. मुझसे पहले बहुत लोगों ने इस विषय पर लिखा और समझाने की कोशिश की. लेकिन बहुत कम लोगों तक ही वह समझ और एक अच्छी सोच पहुंच सकी है. अगर आपको मेरी बात अच्छी लगे तो इस वेबसाइट पेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूर शेयर करिए. क्योंकि बदलाव जो है हम से ही शुरू होगा. जब तक हम नहीं चाहेंगे. तब तक बदलाव होना इस समाज में नामुमकिन है. आशा करता हूं. यह संदेश का सही अर्थ आप समझ चुके होंगे. धन्यवाद!

McDonald's Success Story in Hindi

mcdonald's success story in hindi, success story in hindi, mcdonald's success story, biography in hindi, kfc success story in hindi, in hindi, inspirational video in hindi, motivational video in hindi, success story, mcdonald's story, ray kroc story, life story of mcdonald in hindi, mcdonald's success, biography, motivational video, ray kroc, ray kroc biography, mcdonald's, success story of mcdonald's, kfc success story

दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं - मैकडोनाल्ड के बारे में। मैकडोनाल्ड की शुरुआत कैसे हुई?  और ये इतना ज़्यादा कैसे सफल हुआ? मैकडोनाल्ड के बारे में ऐसी बातें जो आप शायद नहीं जानते। तो चलिए शुरू करते हैं।

मैकडॉनल्ड्स की सफलता की कहानी

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं मैकडोनाल्ड के बर्गर और फ्रेंच फ्राइज काफी लाजवाब है। इसमें कोई शक नहीं कि इस का स्वाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

अगर बात करें मैकडोनाल्ड की तो मैकडोनाल्ड कंपनी का बर्गर पूरी दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा सेवन किया जा रहा है। लगभग पूरी दुनिया में 100 मिलियन से भी ज्यादा हर रोज मैकडोनाल्ड बर्गर लोग खाते हैं।

रिचर्ड मैकडोनाल्ड और मोरिस मैकडोनाल्ड

Richard McDonald and Morris Macdonald
Pic credit: www.historyvshollywood.com
मैकडोनाल्ड की शुरुवात दो भाइयों ने की थी। जिनका नाम रिचर्ड मैकडोनाल्ड और मोरिस मैकडोनाल्ड नाम था। इन्होंने 1940 में इसकी स्थापना एक छोटे से दुकान के रूप में की थी। लेकिन शुरू के 8 सालों तक इनके बिजनेस से कोई ज्यादा फायदा नहीं मिला और उस समय की बात करें तो यह एक सिर्फ छोटा सा रेस्टोरेंट था। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने काम करने की तरीकों में बदलाव किया।

इन सुधारों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह था कि ग्राहकों को कम से कम समय में बर्गर और फ्रेंच फ्राइज बेचना था। और इसी सुधार की वजह से काफी हद तक मैकडोनाल्ड प्रसिद्ध हुआ और धीरे-धीरे यह बढ़ता ही चला गया।

मैकडोनाल्ड के बारे में मेरा experience.

मैं अपनी बात करूं तो मैं खुद मैकडोनाल्ड में कई बार जा चुका हूं। और वहां का फूड मुझे काफी पसंद भी है। ज्यादातर मैं जब तब जाया करता था। जब मैं ग्रेजुएशन कर रहा था। उस समय दोस्तों के साथ महीने में एक बार जरूर Mcdonald जाया करता था। अगर आज की बात करें तो मैकडोनाल्ड के काफी ढेर सारे substitutes   मौजूद हैं। फिर भी मैकडोनाल्ड की बात ही कुछ और है। वह कहते हैं न ओल्ड इज गोल्ड.

Ray Kroc की सफलता

ray kroc, mcdonald's, kroc, ray, ray kroc biography, ray kroc (author), mcdonalds, the founder, ray kroc children, ray kroc movie, michael keaton, fast food, founder, burger, history, ray crock, the founder movie, restaurant, cheese, mlm, business, biography, fries, mcdonald's story, mcdonald's success story, burgers, food, mcdonald's (organization)
Pic credit: wikimedia.org
मैकडोनाल्ड के कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ Ray Kroc का था। क्योंकि इन्होने मैकडोनाल्ड कंपनी को एक छोटे से रेस्टोरेंट से इंटरनेशनल लेवल तक ले जाने में मदद की। इनका दिमाग बिजनेस के मामले में इतना तेज था कि वह पैसा कमाने की होड़ में मैकडोनाल्ड को आसमान की बुलंदियों तक ले गए। हालांकि उन्होंने कई चीजें गलत की, लेकिन बिजनेस में देखा जाए ईमोशनल फीलिंग के साथ आप बिजनेस नहीं कर सकते। अगर आपको बिजनेस में बड़ा करना है। तो उस को कामयाब करने के लिए एक जिद होनी चाहिए। जो कि Ray Kroc में कूट-कूट कर भरा हुआ था.
McDonald’s की सफलता का राज है उसकी बर्गर की बेहतरीन क्वालिटी, फ़ूड की तेज़ डिलीवरी, सबसे कम लागत और सही कीमत।

मैकडोनाल्ड की देखा-देखी न जाने कितनी फ़ूड कंपनियां खुल चुकी हैं और वे कम्पनियाँ भी काफी कुछ सीख कर काफी अच्छा काम कर रही हैं। दोस्तों यह थी। मैकडोनाल्ड के बारे में छोटी सी कहानी जो की एक सच्चाई पर आधारित है। यह जानकारी आपको कैसी लगी? अगर अच्छी लगी, तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करिएगा और नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताइएगा।

About Quick Heal Technologies in Hindi

Quick Heal Technologies कंपनी के बारे में पूरी जानकरी हिंदी में

quick heal, company, ceo, india
जैसा की हम लोग जानते हैं कि Quick Heal Technologies Ltd आईटी सिक्योरिटी सुविधा प्रदान करने के मामले में जाना माना नाम है। जिसका मुख्यालय पुणे, भारत में स्थित है। कंपनी को पहले CAT Computer Services (P) Ltd के नाम से जाना जाता था और सन् 1995 में कंप्यूटर सेवा केंद्र के रूप में शुरू किया गया था। 2007 में कंपनी का नाम बदलकर क्विक हील टेक्नोलॉजीज प्राइवेट के रूप में बदल दिया गया था। About Quick Heal Technologies in Hindi.

यहाँ पढ़े: Web Hosting Kya Hai?

कंपनी उपभोक्ताओं, सर्वर, क्लाउड कंप्यूटिंग वातावरण और छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए सुरक्षा सॉफ़्टवेयर विकसित करती है और सीधे ग्राहकों को या उसके सहयोगी चैनल के माध्यम से उत्पाद बेचती है। कंपनियों के उत्पादों का नियमित रूप से परीक्षण किया जाता है और अन्य समान उत्पादों के मुकाबले सुविधाओं और क्षमताएं होती हैं।

Quick Heal कंपनी का लक्ष्य

इंटरनेट और डिजिटल दुनिया मानव जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है। डिजिटल जानकारी भंडारण और संचार के भौतिक माध्यमों पर ले जा रहा है। इसका स्वाभाविक रूप से अर्थ है कि डिजिटल एक्सेस के साथ डिजिटल सुरक्षा के साथ होना चाहिए।

यहाँ पढ़े: अपने Facebook अकाउंट को हैकिंग से कैसे बचाए?

Quick Heal Technologies Ltd. उन सुरक्षा प्रणाली में शामिल हैं। जिनका उपयोग ऑनलाइन और मोबाइल दुनिया में आपकी पहचान, संपत्ति और तकनीक को सुरक्षित करने के लिए किया जा सकता है।

कंपनी के स्थापना के बाद से, कंपनी का लक्ष्य ग्राहक को इंटरनेट पर साइबर हमलों से बचाने और बाहरी हैकर्स द्वारा घुसपैठ करने से रोकना है। Quick Heal कंपनी डिजिटल सुरक्षा समाधान प्रदान करने के लिए काम करते हैं। जिसमें एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर, फायरवॉल, एंटीस्पायवेयर और डेटा संरक्षण शामिल हैं। इस लिए हम लोग ये कह सकते है की क्विक हील एक काफी अच्छी भारतीय कंपनी है।

आपको Quick Heal कंपनी के बारे में जानकरी कैसी लगी? निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताईयेगा।

बारिश के पानी के फ़ायदे (जल चिकित्सा)

Rain water on leave.
बारिश का पानी न केवल पीने के लिए सर्वोत्तम है, बल्कि औषधीय गुणों से युक्त है। व जल में सोम रस अन्य समान रस मिलाकर पीने से व्यक्ति दीर्घायु और तेजस्वी होता है।

बारिश के पानी के फ़ायदे: जल तव्चा की कांति और शरीर के सौंदर्य में वृद्धि करता है। यह पैरों तथा आखों के सभी रोगों को दूर करता है। सभी प्रकार के रोग जल चिकित्सा द्वारा दूर किए जा सकते हैं। अथर्ववेद में कहा गया है कि जल स्वयं एक औषधि है। जलोत्पन्न हर वस्तु औषधि समान प्रभाव रखती है।

बारिश के पानी के फ़ायदे

 जल चिकित्सा से कटे व जले अंग व घाव ठीक हो जाते हैं। आधुनिक चिकित्सा शास्त्रियों के अनुसार जले अंगों पर शीतल जल डालना चाहिए। घावों को परिष्कृत जल से धोने पर लाभ मिलता है। पीड़ित अंग की जल चिकित्सा करने के लिए उसे शुद्ध पानी से अच्छी तरह धोएं या पानी में पीड़ित अंग को डुबो दें। पीड़ित अंग पर जल छिड़काव करें। इस प्रयोग से अंग रोग मुक्त होता है।

जल से भरे टब में नहाने से शरीर के रोगी अंग ठीक होते हैं। जल का शरीर के पीड़ित अंग पर लगातार धीमा धीमा शुभ प्रभाव होता है।

यहाँ पढ़े: About Junk Foods in Hindi - जंक फ़ूड के बारे में
अपच या अजीर्णता को ठीक करने के लिए शरीर के नाभि से जांघों तक के भाग को ताजे पानी में डुबो दें।

जल में बैठे-बैठे शरीर के इस भाग को स्वच्छ कपड़े से रगड़ें। इससे कब्ज दूर होती है। पेट की अन्य समस्याएं भी दूर होती हैं। अवरुद्ध रक्त संचार के कारण होने वाली सभी प्रकार की बीमारियां भी दूर होती हैं। 

जल चिकित्सा

तीव्र ज्वर से पीड़ित व्यक्ति के माथे पर ठंडे पानी से भिगोया कपड़ा रखने से ज्वर तेजी से उतरता है। रोगी शीघ्र चंगा हो जाता है।

सोने से पहले पैरों के पंजे ठंडे पानी से धोने से रात को बुरे सपने नहीं आते। लिंग या योनि को ठंडे जल से धोने से
स्वप्नदोष आदि से छुटकारा मिलता है।

जो लोग रोज स्नान करते हैं, उन्हें त्वचा का रोग कम होता है।

लाल फिटकरी पर स्वच्छ जल डालकर तैयार किया। लोशन आंखों के सभी रोगों में लाभ पहुंचाता है।

रुई समान बर्फ को गुड़ में मिलाकर खाने से पेट के सभी कीड़े मर जाते हैं।

अगर किसी व्यक्ति को बिच्छू काट ले, तो पीड़ित अंग पर लगातार पानी डालें आराम मिलता है।

यहाँ पढ़े: हमें सुबह के नाश्ते में क्या खाना चाहिए?
वर्षा जल में नहाने से सभी प्रकार के त्वचा रोगों से मुक्ति मिलती है। यह सौर देशों और चुभती घमौरियों को ठीक करता है।

समुद्र के खारे पानी में नहाने से त्वचा के सभी रोग ठीक होते हैं। यह रक्त संचार को दुरुस्त करता है तथा पाचन शक्ति को बढ़ाता है।

रोज कम से कम दो लीटर पानी पीने से बहुत से रोग दूर होते हैं। जल हमारे शरीर में मौजूद विपैले तत्वों को घोल लेता है तथा मूत्र व पसीने के रूप में शरीर से बाहर निकालता है। कब्ज व पेट संबंधी रोग ठीक हो जाते हैं।

पेय जल को पीने से पहले रंगीन कांच की बोतलों में रखने से रंग विशेष की मात्रा बढ़ायी जा सकती है। इस सिद्धांत का रंग चिकित्सा और सौर किरण-चिकित्सा में खूब प्रयोग होता है।

समय कैसे काम करता है? (Facts About Time)

Time ke baare mein rochak jaankari. Facts About Time. Samay kis prakar kaam karta hai. Samay ka importance kya hai. facts, time, time travel, science, time travel proof, facts about time, top 10, facts about, amazing facts, interesting facts, space, time machine, facts to blow your mind, time travel theory, 107 facts about, real time travel, 107 facts, 10 facts, time traveler, ocarina of time, once upon a time, time travelers, fun facts, proof of time travel, cleopatra, moon, animation, education, list, pyramids, sun, video, universe, bizarre, earth, interesting, strange, top, aliens, atom

समय कैसे काम करता है? (Facts About Time)

नमस्कार दोस्तों ! आपका इस वेबसाइट पर स्वागत है। आज मैं आप को समय के बारे में बताने जा रहा हूं। आखिर समय किस तरह से काम करता है?

जैसा कि हम जानते हैं कि सूरज की किरण को धरती तक आने में 8 मिनट लगता है। इसका मतलब यह है कि अगर 5:00 बजे हमें लगता है कि सूर्योदय हुआ है। इसका मतलब 4:52 AM यानि 8 मिनट पहले ही सूर्य उदय हो चुका है। यानी सूर्य की किरण को आने में 8 मिनट समय लगा है।


ग्रहों पर समय का अंतर (Time Difference)

उसी प्रकार हम यह कह सकते हैं कि हर ग्रह पर समय अलग-अलग प्रकार से काम करता है। जो ग्रह सूर्य के जितना नजदीक है। उसके लिए समय बहुत तेजी से व्यतीत होगा। लेकिन जो ग्रह सूर्य से जितना दूर है। उसके लिए समय काफी धीमे गति से व्यतीत होगा। 


आइंस्टीन के सिद्धांत के अनुसार

यह समझना काफी मुश्किल है। क्योंकि आइंस्टीन के सिद्धांत के अनुसार अगर आप प्रकाश की गति से सफर करते हैं। तो आप कई साल आगे अपने भविष्य में पहुंच सकते हैं। उसी प्रकार समय भी इस सिद्धांत पर काम करता है।


आशा करता हूं। यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे। तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद!

Time Travel and Parallel Universe Theory in Hindi

time travel in hindi, time travel hindi, time travel, time travel proof, time travel proof in hindi, mysterious cases of time travel in hindi, time travel concept in hindi, time travel proof in india, real time travel, time travel in india, is it possible to travel back in time, wormhole time travel hindi, hindi time travel video, time travel train hindi, wormhole time travel, is time travel real, time travel experiment, time travel is real

Time Travel and Parallel Universe Explained in Hindi

जैसा कि आप जानते हैं। इस वेबसाइट पर मैंने पहले ही समय यात्रा(Time Travel) और समांतर ब्रह्मांड(Parallel Universe) के बारे में बता रखा है।  आज मैं समांतर ब्रह्मांड सिद्धांत और समय यात्रा के सिद्धांत को जोड़कर एक नया सिद्धांत के बारे में बात करने जा रहा हूं।

जैसा कि हम जानते हैं कि समय यात्रा में आप अपने भविष्य या फिर भूतकाल में जाकर। वहां पर आप अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं। या फिर कोई ऐसी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिसे आपको उस समय जानी चाहिए थी।

यहाँ पढ़े: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) क्या है?

लेकिन आज मैं इस वेबसाइट पर समय यात्रा और समांतर ब्रह्मांड के बीच संबंध को प्रदर्शित करने वाला हूं।

मान लीजिए कोई व्यक्ति समय यात्रा करके अपने भूतकाल में 10 वर्ष पीछे जाता है। और वहां जाकर कुछ ऐसी घटना करता है। जिससे कि उसका भविष्य बदल सकता है। लेकिन जब वह अपने वर्तमान समय में वापस आता है। तो यह देखता है कि वर्तमान समय में कुछ भी बदलाव नहीं हुआ तो इससे यह सिद्ध होता है कि 10 साल पीछे घटना के बाद आप एक अलग समयकाल में रह रहे है। जो आपके वर्तमान काल के समान्तर चल रहा है।


समान्तर ब्रह्माण्ड की रचना

time travel, time travel in hindi, time travel proof, samay yatra, time travel hindi, is time travel possible, time machine, real time travel, time, real cases of samay yatra, science, travel, hindi, is time travel real, समय यात्रा, time travel documentary, time travel theory, time travel cases, mystery, time traveler, samay yatra hindi, time traveling, stephen hawking, planet earth india, einstein, samay yatra video, time travel proof in india

किसी और समय काल में आप रह रहे हैं। जो आपके समय और स्थिति के समांतर कार्य कर रहा है। तो आप यह कह सकते हैं कि आपके ब्रह्मांड, समय और स्थिति के समांतर कोई और ब्रह्मांड, समय और स्थिति की रचना हो चुकी है। आप जितनी बार भूतकाल में जाकर अलग-अलग घटनाएं करेंगे। उतनी बार आपके ब्रह्मांड, समय और स्थिति के समांतर अन्य ब्रह्मांड की रचना होते चली जाएगी।


इससे यह सिद्ध होता है कि समांतर ब्रह्मांड समय यात्रा की वजह से भूतकाल या भविष्य में की गई घटनाओं की वजह से रचना हुई है।

आशा करता हूं। यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिएगा और इस जानकारी को शेयर करना ना भूलिएगा.