Showing posts with label Internet Tricks and Tips in Hindi. Show all posts
Showing posts with label Internet Tricks and Tips in Hindi. Show all posts

IP Address Track होने से कैसे बचे?

ip address, hide ip address, hide ip, ip, how to change ip address, how to hide ip address, hide ip address free, hide my ip, make ip hide, how to get ip address, change ip address, how to change your public ip address, change ip address android, ip address kya hota hai, how to check ip address in windows 10 hindi, how to check ip address in windows 10, how to check my computer ip address, ip address tutorial, change ip address without software

जैसे की हम लोग जानते है कि जैसे ही हम अपना कंप्यूटर Internet से कनेक्ट करते हैं। तो Internet पर हमारे कंप्यूटर का IP Address चला जाता है।  जिससे वह हमारी लोकेशन Track कर सकता है। लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि Internet उनके लोकेशन को Track ना करें और इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करने लगते हैं।

IP Address को Track होने से बचे

हालांकि, इसके उपाय आज के समय में Internet पर उपलब्ध है। लेकिन मैं उन तरीकों के बारे में बात नहीं करने वाला। मैं आज आपको कुछ ऐसा सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जिनकी मदद से आप अपनी लोकेशन को Track  होने से बचा सकते हैं। और अपनी प्राइवेसी मेंटेन कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं। आखिर वह कौन कौन से सॉफ्टवेयर है। जिनकी मदद से हम अपनी IP Address को Track होने से बचा सकते हैं।

यहाँ पढ़े: अपने Facebook अकाउंट को हैकिंग से कैसे बचाए?

1. Hide My Ass VPN

hide ip, how to hide ip address, ip, hide ip address, how to hide your ip address, hide my ip, vpn, hide, how to change ip address, how to hide my ip, how to hide ip, hide my ip address, ip address, how, address, free, to, hide my ip free, how to, change ip address, change ip, make ip hide, hide my ip address free, hide my ip online, hide your ip, windows, anonymous, ip address (api), hack, computer, tutorial, proxy, software, change, your, hacking, change ip address android
Check: Hide My Ass
Hide My Ass वीपीएन एक virtual निजी नेटवर्क है। जो आपको अपने कंप्यूटर और इंटरनेट के बीच एक एन्क्रिप्टेड कनेक्शन बनाकर दुनिया में कहीं से भी अज्ञात रूप से और सुरक्षित रूप से इंटरनेट ब्राउज़ करने की अनुमति देता है।

यहाँ पढ़े: फ्री में मोबाइल फ़ोन के जरिये अपना वेबसाइट बनाये।

2. Hide My IP

hide ip, how to hide ip address, ip, hide ip address, how to hide your ip address, hide my ip, vpn, hide, how to change ip address, how to hide my ip, how to hide ip, hide my ip address, ip address, how, address, free, to, hide my ip free, how to, change ip address, change ip, make ip hide, hide my ip address free, hide my ip online, hide your ip, windows, anonymous, ip address (api), hack, computer, tutorial, proxy, software, change, your, hacking, change ip address android
Check: Hide My IP
गुमनाम रूप से सर्फ करें, हैकर से अपने आईपी पते को प्राप्त करने से रोकें, गुमनाम ईमेल भेजें, और अपने इंटरनेट कनेक्शन को एन्क्रिप्ट करें। अपने आईपी को छिपाने के साथ अपना आईपी बदलकर अपनी ऑनलाइन गोपनीयता को सुरक्षित रखें।

3. Cyber Ghost

Check: CyberGhost
साइबरहोस्ट दुनिया के सबसे विश्वसनीय गोपनीयता और सुरक्षा समाधानों में से एक का निर्माता है। कंपनी पूरे विश्व में 15 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं की ऑनलाइन उपस्थिति को सुरक्षित और गुमनाम करती है। सायबरहोस्ट ने एक बुनियादी मानव अधिकार के रूप में गोपनीयता को रोक दिया, भविष्य के लिए नया उपयोगकर्ता-उन्मुख क्रिप्टो-टेक्नोलॉजी निर्माण करते समय एक पारदर्शिता रिपोर्ट प्रकाशित करने के लिए उद्योग में पहला है।

4. ExpressVPN

Check: ExpressVPN
वीपीएन प्रॉक्सी पर स्विच करके अपना भौगोलिक स्थान बदलें ExpressVPN एक विश्वसनीय आईपी परिवर्तक है। जो आपके आईपी पते को एक अलग देश में वास्तव में रखकर छुपाता है। दुनिया भर के 94 देशों में एक्सप्रेस वीपीएन नेटवर्क के नेटवर्क के साथ, आप तुरंत अपनी गोपनीयता की रक्षा करना शुरू कर सकते हैं।

आशा करता हूं। यह जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। और इन सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने IP एड्रेस को चेंज कर सकते हैं। या फिर हाइट कर सकते हैं।

Mobile Number Ko Aadhar Se Link Kaise Kare [Sirf 1 Minunte Mein]

Mobile Number Ka Aadhar Ke Zariye Verification

Aadhar card ko mobile number registration. Aadhar card se mobile number kaise jode. Aadhar card ki official website. Mobile ka aadhar k zariye verification. Link aadhar card mobile number with online. Sim ko aadhar se link kaise kare. Aadhar card me mobile number registration kaise kare. Aadhar card se mobile number kaise link kare.

नमस्कार दोस्तों !  अगर आप एक भारतीय हैं। तो सीधी सी बात है। आपका आधार कार्ड तो होगा ही। और आपको पता होगा कि भारत सरकार का आदेश के अनुसार हर एक मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है।

अगर आपने अभी तक अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से वेरीफाई नहीं कराया है। तो आपके पास उससे संबंधित कॉल और मैसेज हमेशा आता रहता होगा। तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करते हैं।

आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से वेरीफाई करने का एक तरीका तो यह है कि हम किसी दुकानदार के पास जाएं। जो आधार नंबर को मोबाइल से वेरीफाई करता हो। या उसको कुछ पैसे देकर वेरीफाई करा ले। पर एक और तरीका भी है। तो चली जान लेते हैं। वह कौन सा तरीका है?

इस माध्यम के जरिए अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कर सकते है। 

इस तरीके से मोबाइल नंबर में आधार कार्ड नंबर वेरीफाई करने के लिए हमें एक नंबर है। जिस पर कॉल करना होता है। और उसमें जो स्टेप बताया गया है उसे फॉलो करें।
        • सबसे पहले अपने मोबाइल से एक नंबर पर कॉल करें।
        • वह 14546 नंबर है। फोन नंबर लग जाने के बाद कंप्यूटर द्वारा आवाज आएगी। जिसमें हमें अपनी भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा। 
        • चुकी हिंदी के लिए आप मोबाइल का एक नंबर दबाकर अपनी भाषा को सेलेक्ट कर सकते हैं।
        • उसके बाद हमें अपने आधार कार्ड के 12 नंबर के डिजिट को वहां इंटर करके # बटन को दबाना होता है। 
        • अब जो हमारा आधार कार्ड नंबर है उसमें जो मोबाइल नंबर ऐड है। उस पर एक ओटीपी आएगा। 
        • वह ओटीपी को हमें वहां पर इंटर करना होता है। और उसके बाद फिर # दबाना होता है। 
        • इसके बाद आपके पास कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा। इसका मतलब है कि आपका आधार कार्ड नंबर आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो चुका है। 
              तो देखा आपने कितना आसान है। 1 मिनट में अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कर लिया। आशा करता हूं। यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। क्योंकि काफी सरल माध्यम से इस में बताया गया है कि आधार कार्ड को कैसे मोबाइल नंबर से लिंक किया जाए।

              कैसे चेक करे कि बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक्ड है?

              बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक्ड है. ये कैसे चेक करे?

              नमस्कार दोस्तों! आज हम यहां पर जानेंगे कि कैसे पता करें कि हमारा बैंक के अकाउंट क्या हमारे आधार कार्ड नंबर से connected है या नहीं है? मैं आपको काफी सरल तरीका बताऊंगा जिसमें आप आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसमें आपको पूरी डिटेल्स मिलती है कि आपका आधार किन-किन बैंक अकाउंट से लिंक है. लिंकिंग स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए.

              Aadhar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare

              स्टेप 1: इस वेबसाइट पर जाइए uidai.gov.in
              स्टेप 2: नीचे दिए गए फोटो में दिखाए गए लिंक पर क्लिक करिए.

              स्टेप 3: नीचे दिए गए फोटो में दिखाए गए बॉक्स में अपना आधार कार्ड नंबर डालिए उसके बाद सिक्योरिटी कोड डालिए.

              स्टेप 4: उसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करिए. उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी मैसेज आएगा. उस ओटीपी मेसेज में एक दिया होगा. उस कोड को OTP बॉक्स में डालिए.
              स्टेप 5: OTP कोड डालने के बाद Login बटन पर क्लिक करिए. 

              उसके बाद आपको ये पता चल जाएगा कि आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक है या नही है.

              VPS Web Hosting Kya Hai?

              VPS वेब होस्टिंग क्या है?

              vps kya hai, vpn kya hai hindi me, vpn kya hai in hindi, vpn kya hai, droidvpn kya hai, mobile vpn kya hai, vpn kya hota hai, vpn se kya hota hai, vpn network kya hai, ibps kya hai, ibps kya hota hai, nps kya hai, nps kya hai hindi me jankari, nps system kya hai

              नमस्कार दोस्तों, आज इस पोस्ट में मैं आपको वर्चुअल प्राइवेट सर्वर यानी DPS के बारे में बताऊंगा. नीचे दिए गए इस वीडियो में आप जान पाएंगे कि वर्चुअल प्राइवेट सर्वर VPS कैसे काम करता है? तथा इसको किस तरह से मैनेज किया जाता है? और यह इतना फेमस क्यों है?

              VPS के बारे में


              आशा करता हूं इस वीडियो को देखने के बाद आप वर्चुअल प्राइवेट सर्वर के बारे में पूरी तरह से नॉलेज प्राप्त कर सकेंगे.धन्यवाद!

              अपने आधार कार्ड नंबर को Axis बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करे?

              अपने आधार कार्ड नंबर को Axis के बैंक अकाउंट से लिंक करे

              अपने आधार कार्ड नंबर को Axis के बैंक अकाउंट से लिंक करे. How to link Aadhaar card number to Axis bank account in Hindi.

              देखा जाए तो आज के समय में आधार कार्ड नंबर भारत में हर जगह इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत सरकार के नियमानुसार सभी बैंक खाताधारकों को अपना अकाउंट नंबर आधार कार्ड से लिंक करना जरुरी हो गया है। यहाँ आप जानेंगे कि कैसे अपना आधार कार्ड नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।

              Axis बैंक अकाउंट धारकों के लिए अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड नंबर जोड़ने की ऑनलाइन विधि

              ऐक्सिस बैंक के ग्राहक अपने आधार कार्ड से उनके एक्सिस बैंक खातों को सिर्फ अपने पंजीकृत मोबाइल नंबरों से एक एसएमएस भेजकर लिंक कर सकते हैं।
              • Aadhaar [Aadhaar number] AC [Bank Account Number]
              • Example: Aadhaar 123XXXXXX AC 321XXXXXXXX
              • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ये मैसेज लिख कर 5676782 पर भेजें।

              ऑफलाइन विधि

              अपने निकट Axis बैंक में आपको अपने बैंक अकाउंट शाखा का नाम और पता, अपना खाता संख्या, अपना पूरा नाम और पता जो आधार कार्ड पर मुद्रित और आपके आधार/यूआईडी नंबर को फॉर्म में लिख करके फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा। आपको अपने आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ संलग्न करना न भूले। आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद, आपको बैंक के एक प्रतिनिधि या आधिकारिक को आवेदन जमा कर दे। बैंक के कर्मचारी द्वारा वेरीफाई कर लिए जाने के बाद  आपका आधार कार्ड नंबर आपके बैंक खाता से जुड़ जाएगा।

              अपने आधार कार्ड नंबर को SBI के बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करे?

              अपने आधार कार्ड नंबर को Axis के बैंक अकाउंट से लिंक करे

              अपने आधार कार्ड नंबर को Axis के बैंक अकाउंट से लिंक करे. How to link Aadhaar card number to Axis bank account in Hindi.

              देखा जाए तो आज के समय में आधार कार्ड नंबर भारत में हर जगह इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत सरकार के नियमानुसार सभी बैंक खाताधारकों को अपना अकाउंट नंबर आधार कार्ड से लिंक करना जरुरी हो गया है। यहाँ आप जानेंगे कि कैसे अपना आधार कार्ड नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।

              Axis बैंक अकाउंट धारकों के लिए अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड नंबर जोड़ने की ऑनलाइन विधि

              ऐक्सिस बैंक के ग्राहक अपने आधार कार्ड से उनके एक्सिस बैंक खातों को सिर्फ अपने पंजीकृत मोबाइल नंबरों से एक एसएमएस भेजकर लिंक कर सकते हैं।
              • Aadhaar [Aadhaar number] AC [Bank Account Number]
              • Example: Aadhaar 123XXXXXX AC 321XXXXXXXX
              • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ये मैसेज लिख कर 5676782 पर भेजें।

              ऑफलाइन विधि

              अपने निकट Axis बैंक में आपको अपने बैंक अकाउंट शाखा का नाम और पता, अपना खाता संख्या, अपना पूरा नाम और पता जो आधार कार्ड पर मुद्रित और आपके आधार/यूआईडी नंबर को फॉर्म में लिख करके फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा। आपको अपने आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ संलग्न करना न भूले। आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद, आपको बैंक के एक प्रतिनिधि या आधिकारिक को आवेदन जमा कर दे। बैंक के कर्मचारी द्वारा वेरीफाई कर लिए जाने के बाद  आपका आधार कार्ड नंबर आपके बैंक खाता से जुड़ जाएगा।

              व्हाट्सएप ऑनलाइन स्टोरेज ट्रिक (WhatsApp Trick)

              व्हाट्सएप का उपयोग ऑनलाइन स्टोरेज के रूप में करे! (WhatsApp Trick)

              मित्रों और परिवार के संपर्क में रहने के लिए व्हाट्सएप एक उपयोगी मोबाइल एप्लिकेशन है। यह सुपर-फास्ट भी है, लगभग सभी फोंस (डेस्कटॉप कंप्यूटर सहित) पर काम करता है। और फेसबुक कंपनी ने अभी तक WhatsApp उपयोगकर्ताओं को चार्ज करने के बारे में सोचा नहीं है।

              व्हाट्सएप का उपयोग

              आप मुख्य रूप से टेक्स्ट, मैसेजिंग और कॉलिंग के लिए व्हाट्सएप का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन व्हाट्सएप के लिए कुछ अन्य रोचक उपयोग हैं। जो इस ऐप के उपयोगिता मूल्य को और भी बढ़ावा देगा। बाहरी दुनिया के साथ संचार के अलावा आप WhatsApp का उपयोग इन चीज़ो के लिए भी कर सकते है।
              • विचारों, नोट्स, आवाज मेमो, स्कैन किए गए दस्तावेज़ों को कैप्चर करके सेव कर सकते हैं और आप अपने निजी क्षेत्र में इसका उपयोग फाइल्स को भेजने तथा प्राप्त करने में इस्तेमाल कर सकते है।
              • किसी अन्य सेवा के लिए साइन-अप किए बिना अपने कंप्यूटर और फ़ोन के बीच वेब लिंक, दस्तावेज़, स्क्रीनशॉट और अन्य फ़ाइलों को भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं।
              • तो बात यह कि कैसे व्हाट्सएप को ऑनलाइन फाइल स्टोरेज की तरह काम में कैसे लिया जाए। 

              आप जानते है कि अपने खुद के नंबर पर WhatsApp संदेश भेजना संभव नहीं है, लेकिन इस समस्या को हल करने के लिए एक सरल हैकिंग उपाय है। सिर्फ एक प्रतिभागी के साथ एक नया व्हाट्सएप समूह बनाएँ -

              आप ऐसा करे:

              • अपने फोन पर व्हाट्सएप में एक नया ग्रुप बनाएं।
              • इस ग्रुप से आपकी फ़ोन कॉन्टेक्ट्स से कोई भी एक कांटेक्ट नंबर जोड़ें। अपने ग्रुप को एक नाम दें और सेव करे।
              • ध्यान दे कि ग्रुप मेम्बर आपका दूसरा Whatsapp नंबर होना चाहिए। 
              • जिसका उपयोग आप नही करते है।
              • अब आप उस ग्रुप में कुछ भी भेज कर अपने फाइल्स को ऑनलाइन स्टोरेज की तरह इस्तेमाल कर सकते है।

              बस। आपके पास अभी क्या व्हाट्सएप में एक निजी ऑनलाइन स्टोरेज है। जो कि आपको केवल दिखाई दे रहा है और वेब (डेस्कटॉप) और आपके मोबाइल फोन से उपयोग करने में योग्य है।