हमारे जीवन से जुड़ी कुछ अजीब बातें (Best Hindi Quotes)
Interesting facts about our life in Hindi (Best Hindi Quotes)

- यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
- दुनिया का कठोर सत्य, बारात मे दुल्हे सबसे पीछे और दुनिया आगे चलती है, मय्यत मे जनाजा आगे और दुनिया पीछे चलती है. यानि दुनिया खुशी मे आगे और दुख मे पीछे हो जाती है..!
- मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...लाइन छोटी है,पर मतलब बहुत बड़ा है
- उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे ..
- पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है और बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं.
- एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते
- नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है मिठी बात करने वाले तो चापलुस भी होते है।
- इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े। और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है...
- अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है. इसीलिये दारू बेचने वाला कहीं नही जाता, पर दूध बेचने वाले को घर-घर गली -गली , कोने- कोने जाना पड़ता है ।
- दूध वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला. पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला कर पीते है
- इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैं कि उसे "जानवर" कहो तो नाराज हो जाता हैं और "शेर" कहो तो खुश हो जाता हैं!
आपको जीवन से जुड़ी कुछ अजीब बातें कैसी लगी?
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को शेयर करें। नए कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़ी जानकारी पढ़ने के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहे। आप मुझे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं । यह पोस्ट आपको कैसा लगा। नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। धन्यवाद!
आपको ये किताबें अवश्य पढ़ना चाहिए।
No comments:
Hindi Study वेबसाइट पर आपका स्वागत है. कृपया! कमेंट बॉक्स में गलत शब्दों का उपयोग ना करें. सिर्फ ऊपर पोस्ट से संबंधित प्रश्न या फिर सुझाव को लिखें. धन्यवाद!