आप दूसरों से कमज़ोर नही हैं (सफलता का सूत्र)
इस दुनिया में आप की क्या अहमियत है?

क्या आप अपने आप को दूसरों की तुलना में काफी नीचा महसूस कर रहे हैं? तो यह आप अपने साथ बहुत बुरा कर रहे हैं.
इस दुनिया में जितने भी सफल व्यक्ति हैं या फिर जो सफल होने वाले हैं. वह किसी भी खराब परिस्थिति में अपने आपको औरों के मुकाबले कमजोर नहीं महसूस करते है. वह सदैव एक सिद्धांत पर चलते हैं. और वह है आकर्षण. आकर्षण का सिद्धांत इस बात पर काम करता है कि आप अपने जीवन में किस चीज को पाना चाहते हैं. उस चीज के अलावा आपके जीवन में बाकी सभी चीजे बेमतलब हो जाती हैं.
अगर आप उस चीज के बारे में दिन भर सोचते हैं. तो आप यह जान लीजिए कि आप कभी भी अपने आपको दूसरों से कमजोर महसूस नहीं करेंगे. बल्कि आप उस चीज को पाने के लिए अपने आप को हर तरह से तैयार करेंगे तथा उसको पाने का हर संभव प्रयास करेंगे. इस वजह से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में हमेशा व्यस्त रहेंगे और नकारात्मक चीजों से बचे रहेंगे.

गलत चीजों से बचने के लिए हमेशा अपने आप को व्यस्त रखें. अपने आप को हमेशा किसी न किसी काम में लगाए रखे. बजाए समय व्यर्थ करने से अच्छा है कि आप कोई ना कोई ऐसा काम करें जो आपके लिए फायदेमंद हो. इससे यह होगा कि आप हमेशा व्यस्त रहेंगे और आपके अंदर की जो ऊर्जा है वह सही मायने में अच्छे कार्यों में लगेगी. जो निरंतर आपके अंदर एक ऐसी ऊर्जा को उत्पन्न करेगी जो आपको हमेशा सकारात्मक सोचो से जोड़ी रखेगी.
इसका परिणाम यह होगा कि आप हमेशा अंदर से सेल्फ कॉन्फिडेंट रहेंगे और कहीं भी जाकर आप अपने प्रभाव को अच्छे तरीके से फैला पाएंगे. आप जिनसे भी मिलेंगे वह लोग आपसे खुश हो जाएंगे तथा आपकी बातों को समझेंगे.
इस पृथ्वी पर हर एक व्यक्ति पर एक सिद्धांत काम करता है. जो व्यक्ति जिस चीज को जितना ज्यादा आकर्षित करता है. वह चीज उसको एक न एक दिन जरूर मिल जाती है. आशा करता हूं. यह जानकारी आपको अच्छी लगेगी. धन्यवाद!
No comments:
Hindi Study वेबसाइट पर आपका स्वागत है. कृपया! कमेंट बॉक्स में गलत शब्दों का उपयोग ना करें. सिर्फ ऊपर पोस्ट से संबंधित प्रश्न या फिर सुझाव को लिखें. धन्यवाद!